/financial-express-hindi/media/post_banners/L2mEQkFECoPEEdePi5oN.jpg)
एसबीआई योनो के तहत शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वाले निवेशकों के लिए बेहतर ऑफर मिल रहा है. (Image- SBI)
SBI Yono Trading Offer: स्टॉक ट्रे़डिंग के लिए आपके पास Demat Account और Trading Account होना चाहिए. इन दोनों खातों पर शुल्क भी देय होता है लेकिन अगर SBI Yono के जरिए इन खातों को खोल रहे हैं तो आपके 1350 रुपये बचेंगे. अगर आप शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव से नहीं घबराते हैं और अपनी पूंजी पर बेहतर रिटर्न निवेश करना चाहते हैं तो इक्विटी में निवेश बेहतर विकल्प हैं. इसके लिए आपको कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी होती हैं जिसके बिना आप ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं और शेयर्स को होल्ड नहीं कर सकते हैं.
बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एसबीआई योनो के जरिए इन दोनों खातों को खोलने पर 1350 रुपये की बचत होगी. इसमें 850 रुपये खाता खोलने का शुल्क नहीं लगेगा. इसके अलावा सालाना डीपी एएमसी (एकाउंट मेंटेनेंस चार्ज) के तहत 500 रुपये का चार्ज पहले साल नहीं चुकाना होगा.
Kalyan Jewellers IPO: खुल गया कल्याण ज्वैलर्स का आईपीओ, क्या लगाना चाहिए पैसे?
इस तरह खोलें डीमैट और ट्रेडिंग खाता
- योनो की वेबसाइट पर लॉग इन करें.
- Menu पर क्लिक करें.
- Financial Produts के तहत Investments में Securities पर क्लिक करें.
- Link / Open a New Demat & Trading Account पर क्लिक करें.
- Open Demat & Trading Account पर क्लिक करें. इसके बाद दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोल सकते हैं.
Yono App के जरिए ऐसे खोलें खाता
- ऐप में लॉग इन करें.
- मेन्यू के लिए ऊपर बायीं तरफ बने सिंबल पर क्लिक करें
- एक डॉप मेन्यू खुलेगा. उसमें इंवेस्ट पर क्लिक करें.
- अगले मेन्यू में 'ओपन डीमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट' पर क्लिक करें.
- Through SBICap Securities के तहत दिए गए विकल्प 'ओपन डीमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट' पर क्लिक करें.
- इसके बाद दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
क्या होता है डीमैट और ट्रेडिंग खाता
आपने जिन शेयरों या सिक्योरिटीज (बांड्स, ईटीएफ, म्यूचुअल फंड यूनिट्स इत्यादि) में निवेश किया है, उन्हें डिजिटल मोड में डीमैट खाते में रखा जाता है. इसके विपरीत ट्रेडिंग अकाउंट के जरिए ही डीमैट खाते में रखे सिक्योरिटीज की बिक्री की जा सकती है. ट्रेडिंग खाते के जरिए ही स्टॉक एक्सचेंज पर आप शेयरों की खरीद-बिक्री के लिए पोजिशंस ले सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म अकाउंट ओपनिंग्स के लिए शुल्क लेती हैं.