/financial-express-hindi/media/post_banners/2cY0NSibfUNqhD0s5hD4.webp)
सर्वे में दावा किया गया है कि अब लोग सिर्फ बचत नहीं करते हैं, बल्कि ज्यादा रिटर्न के लिए अपनी बचत को निवेश करने लगे हैं.
Scripbox survey: देश में अधिकतर लोग निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की जगह पर म्यूचुअल फंड को बतौर विकल्प चुन रहे हैं. हाल ही में हुए एक सर्वे में इसका दावा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस साल म्यूचुअल फंड निवेशकों की पहली पंसद के तौर पर सामने आया है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि लोग अब सिर्फ बचत नहीं करते हैं, बल्कि वे अपनी बचत को निवेश कर ज्यादा लाभ कमाने में विश्वास करने लगे हैं.
यूपी के पूर्व मंत्री आज़म खान दोषी करार, रामपुर कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सज़ा
निवेश करना अच्छी आदत
स्क्रिपबॉक्स के संस्थापक और सीईओ अतुल सिंघल ने कहा कि आमतौर पर लोग बचत और निवेश को एक ही समझते हैं, लेकिन ये दोनो बहुत अलग होते हैं. आय में से बचत करना एक अच्छा कदम है, लेकिन अपनी बचत को निवेश करना उससे भी अच्छा है. सीधे शब्दों में कहा जाए तो निवेश के जरिए अपनी बचत को बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हाल के दौर में यह देखने में आया है कि लोग अब सिर्फ बचत नहीं करते हैं, बल्कि ज्यादा रिटर्न हासिल करने के लिए उसका निवेश करते हैं.
करियर की शुरूआत में डालें निवेश की आदत
सर्वे में शामिल हुए अधिकतर लोगों ने बचत से जुड़े सवाल पर कहा कि सभी को करियर के शुरूआती दौर में ही सेविंग और इन्वेस्टमेंट शुरू कर देनी चाहिए. हर कोई चाहता है कि उसके पास सेविंग हो. स्क्रिपबॉक्स (Scripbox) ने अपने इस सर्वे में देशभर के युवाओं से बातचीत की है.
सर्वे की खास बात
- सर्वे में करीब 57% लोगों ने बचत करने की बात कही, जबकि लगभग 43 फीसदी लोगों ने ज्यादा रिटर्न के लिए बचत को निवेश करने की बात कही है.
- 60 प्रतिशत लोगों का मानना है कि लोगों के सेविंग की जगह पर इन्वेस्टमेंट की ओर ज्यादा झुकाव के लिए मुद्रास्फीति, मंदी की आशंका और कोविड पेंडमिक के बाद आई अनिश्चितता बड़ी वजह हैं.
- सर्वे में 27% लोगों ने बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष अपने खर्च में कमी की है, जबकि 50 फीसदी का कहना है कि उन्होंने अपनी इनकम में से 10 से 30 प्रतिशत की बचत की है.
- सर्वे में 23 फीसदी लोगों ने बताया क उन्होंने पिछले साल से ही इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया है, जबकि 20% ने अपनी बचत का निवेश करने की प्लानिंग की है.
- सर्वे में 30% लोगों ने टॉप 2 फाइनेंशियल गोल के तौर पर पिछले साल की तरह इस साल भी इमरजेंसी फंड में निवेश को चुना है. साथ ही 27 फीसदी ने बच्चों की एजुकेशन और रिटायरमेंट को के लिए इन्वेस्टमेंट की है.
- सर्वे में पता चला कि ज्यादातर लोगों ने पिछले साल रिटायरमेंट प्लान के मुकाबले बच्चों की एजुकेशन के लिए इन्वेस्टमेंट को ज्यादा फोकस किया है. हालांकि इस साल ऐसा नहीं है.