/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/03/UGHCKOZAnqsV58QAZ08I.jpg)
SCSS : सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम है. (Pixabay)
Senior Citizens Savings Scheme : रिटायरमेंट के बाद अपनी जमा पूंजी हर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहद खास होती है. जरूरी नहीं है कि रिटायरमेंट के बाद सभी के पास पेंशन का इंतजाम हो, इसलिए वरिष्ठ नागरिक अपने जीवन भर की कमाई को सुरक्षित रखना चाहते हैं, ताकि वह उनके बुढ़ापे का सहारा बन सके. ऐसी ही टेंशन सुरेश कुमार (काल्पनिक नाम) को भी थी, जो रिटायर हो चुके हैं और ऐसा कोई विकल्प तलाश रहे हैं, जहां उनका फंड सुरक्षित रहे और उस पर उन्हें रेगुलर इनकम भी होती रहे. अगर आप भी कुछ ऐसे ही विकल्प की तलाश में हैं तो सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. इस स्कीम में हाई रिटर्न के साथ रेगुलर इनकम की भी सुविधा मिलती है.
रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम की तरह है स्कीम
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम एक सरकारी रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम की तरह है. इस अकाउंट में सिर्फ वरिष्ठ नागरिक ही निवेश कर सकते हैं. अगर आप सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) अकाउंट में डिपॉजिट करते हैं तो आपके डिपॉजिट पर सरकार द्वारा तय ब्याज मिलता है. ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है, जो आपके अकाउंट में आ जाता है. . इस ब्याज को रेगुलर इनकम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं स्कीम के मैच्योर होने पर आपका कुल डिपॉजिट आपको मिल जाता है, जिसके बाद आप इसे फिर इसी स्कीम में रीइन्वेस्ट कर सकते हैं.
8.2 फीसदी सालाना है ब्याज
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम है. इस स्कीम में 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. भारत में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक इस योजना में इनडिविजुअल या कंबाइंड रूप से एकमुश्त निवेश कर सकते हैं और टैक्स बेनेफिट के साथ रेगुलर इनकम भी हासिल कर सकते हैं. अगर कपल हैं तो अलग अलग 2 अकाउंट भी खुल सकता है, जहां डबल बेनेफिट मिलेगा.
SCC में कितना कर सकते हैं डिपॉजिट
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 30 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. जबकि इस अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये जमा करना जरूरी है. एक लाख रुपये से कम राशि होने पर कोई व्यक्ति कैश में पैसा जमा कर सकता है. जब जमा राशि 1 लाख रुपये से अधिक हो, तो निवेशक को चेक द्वारा पेमेंट करना चाहिए. वहीं एक ही घर में 2 अलग अलग अकाउंट है, जो दोनों में मिलाकर अधिकतम 60 लाख रुपये जमा हो सकता है.
पेंशन स्कीम की तरह कर सकते हैं इस्तेमाल
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में अगर कोई इनडिविजुअल मैक्सिमम 30 लाख रुपये डिपॉजिट करता है, तो उसे 8.2 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से हर 3 महीने बाद 60,150 रुपये ब्याज मिलेग.
सिंगल अकाउंट में अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
तिमाही ब्याज: 60,150 रुपये
मंथली ब्याज : 20,050 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 12,03,000
कुल रिटर्न: 42,03,000 लाख रुपये