/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/BBlpQlVrMrQpcz8oL3j4.jpg)
Mutual Funds: दिवाली नजदीक है, ऐसे में आपको अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा शुरू कर देनी चाहिए.
Best Mutual Funds for Investment: दिवाली अब नजदीक है, ऐसे में आपको अपने पोर्टफोलियो का आकलन शुरू कर देना चाहिए. शेयर बाजार में कुछ वजहों से अभी दबाव बना हुआ है. लेकिन इक्विटी में पैसे लगाने का एक सुरक्षित तरीका म्यूचुअल फंड है. यहां आपका निवेश बेहतर तरीके से डाइवर्सिफाइड हो जाता है. म्यूचुअल फंड मैनेजर आपके पैसे को अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों में निवेश करते हैं. लार्जकैप, मिडकैप, लार्ज एंड मिडकैप और मल्टीकैप सेग्मेंट में कई ऐसी स्कीम हैं, जिन्होंने 10 साल, 15 साल और 20 साल से लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है.
हमने यहां प्रदर्शन के आधार पर ऐसे ही कुछ स्कीम की जानकारी दी है. इनमें 5000 रुपये मंथली एसआईपीर की वैल्यू 1 करोड़ से भी ज्यादा हो गई. जबकि एक मुश्त निवेश करने वालों को 80 गुना तक रिटर्न मिला है. इनकी रेटिंग और रिटर्न के साथ एक्सपेंसय रेश्यो भी वाजिब दिख रहा है.
HDFC Top 100 Fund
कटेगिरी: लार्जकैप
HDFC Top 100 फंड ने 10 साल, 15 साल और 20 साल में 12%, 11.5%, 21% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. 20 साल में यहां 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू 1,22,81,476 रुपये हो गई. जबकि 1 लाख निवेश करने पर 20 साल में निवेशकों को 47.71 लाख रुपये मिले.
कुल एसेट्स: 22,306 करोड़ (31 Aug, 2022 तक)
कम से कम निवेश: 100 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 1.73% (31Aug, 2022 तक)
Tata Large Cap Fund
कटेगिरी: लार्जकैप
Tata Large Cap फंड ने 10 साल, 15 साल और 20 साल में 12%, 10%, 20% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. 20 साल में यहां 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू 1,02,66,697 रुपये हो गई. जबकि 1 लाख निवेश करने पर 20 साल में निवेशकों को 38.34 लाख रुपये मिले.
कुल एसेट्स: 1329 करोड़ (31 Aug, 2022 तक)
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 150 रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 2.41% (31Aug, 2022 तक)
SBI Large & Midcap Fund
कटेगिरी: लार्ज एंड मिडकैप
SBI Large & Midcap फंड ने 10 साल, 15 साल और 20 साल में 16.5%, 12%, 23% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. 17 साल में यहां 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू 54 लाख रुपये हो गई. जबकि 1 लाख निवेश करने पर 20 साल में निवेशकों को 63 लाख रुपये मिले.
कुल एसेट्स: 7,732 करोड़ (31 Aug, 2022 तक)
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 1.84% (31Aug, 2022 तक)
Tata Large & Mid Cap Fund
कटेगिरी: लार्ज एंड मिडकैप
Tata Large & Mid Cap फंड ने 10 साल, 15 साल और 20 साल में 15%, 10.50%, 22% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. 20 साल में यहां 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू 1,27,33,448 रुपये हो गई. जबकि 1 लाख निवेश करने पर 20 साल में निवेशकों को 50 लाख रुपये मिले.
कुल एसेट्स: 3316 करोड़ (31 Aug, 2022 तक)
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 150 रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 0.91% (31Aug, 2022 तक)
Nippon India Growth Fund
कटेगिरी: मिडकैप
Nippon India Growth फंड ने 10 साल, 15 साल और 20 साल में 16.5%, 12.5%, 24.5% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. 20 साल में यहां 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू 1,91,92,338 रुपये हो गई. जबकि 1 लाख निवेश करने पर 20 साल में निवेशकों को 80 लाख रुपये मिले.
कुल एसेट्स: 13,225 करोड़ (31 Aug, 2022 तक)
कम से कम निवेश: 100 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 1.82% (31Aug, 2022 तक)
Sundaram Mid Cap Fund
कटेगिरी: मिडकैप
Sundaram Mid Cap फंड ने 10 साल, 15 साल और 20 साल में 16.5%, 13%, 24.27% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. 20 साल में यहां 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू 1,92,58,793 रुपये हो गई. जबकि 1 लाख निवेश करने पर 20 साल में निवेशकों को 77.14 लाख रुपये मिले.
कुल एसेट्स: 7515 करोड़ (31 Aug, 2022 तक)
कम से कम निवेश: 100 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 1.87% (31Aug, 2022 तक)
Quant Active Fund
कटेगिरी: मल्टीकैप
Quant Active फंड ने 10 साल, 15 साल और 20 साल में 20% 12%, 20.46 सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. 20 साल में यहां 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू 1,34,61,820 रुपये हो गई. जबकि 1 लाख निवेश करने पर 20 साल में निवेशकों को 41.48 लाख रुपये मिले.
कुल एसेट्स: 2587 करोड़ (31 Aug, 2022 तक)
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 1000 रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 2.63% (31Aug, 2022 तक)
ICICI Prudential Multicap
कटेगिरी: मल्टीकैप
ICICI Prudential Multicap फंड ने 10 साल, 15 साल और 20 साल में 14.55% 10.55% 20.37% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. 20 साल में यहां 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू 1,12,23,734 रुपये हो गई. जबकि 1 लाख निवेश करने पर 20 साल में निवेशकों को 40.77 लाख रुपये मिले.
कुल एसेट्स: 6875 करोड़ (31 Aug, 2022 तक)
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 1.97% (31Aug, 2022 तक)
(source: value research)