scorecardresearch

Senior Citizen Fixed Deposit: सीनियर सिटीजन को कहां मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज? चेक करें अलग-अलग बैंकों में कितना मिल रहा रिटर्न

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पूरी तरह सुरक्षित निवेश स्कीम है. इस पर रिटर्न की गारंटी मिलती है. मार्केट के उतार-चढ़ाव का इस स्कीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पूरी तरह सुरक्षित निवेश स्कीम है. इस पर रिटर्न की गारंटी मिलती है. मार्केट के उतार-चढ़ाव का इस स्कीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
fixed deposit highest interst rate

सीनियर सिटिजन को एफडी में होने वाले इंट्रेस्ट इनकम (Interest income) पर टैक्स छूट मिलती है

Maximum Interest Rate on FD: ज्यादातर सीनियर सिटीजन इनवेस्टमेंट के मामले में बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. वह अपने सेविंग का हिस्सा बेहतर और गारंटी वाली रिटर्न स्कीम में लगाना पसंद करते हैं. मौजूदा वक्त में उनके लिए तमाम स्कीम उपलब्ध है. जिसमें से एक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम भी है. यह स्कीम पूरी तरह सुरक्षित है और इस पर रिटर्न की गारंटी भी दी जाती है. मार्केट के उतार-चढ़ाव का इस स्कीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. सीनियर सिटीजन को एफडी के इंटरेस्ट इनकम (Interest income) पर स्पेशल छूट मिलती है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80TTB के तहत बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक या पोस्ट ऑफिस में एफडी पर होने वाली इंट्रेस्ट इनकम पर रेसिडेंट सीनियर सिटीजन्स 50 हजार रुपए तक के डिडक्शन छूट का फायदा मिलता है. इसके साथ ही, एक वित्तीय वर्ष में 50,000 रुपये तक के ब्याज भुगतान से कोई टीडीएस कटौती नहीं होगी.

RTO Services: ड्राइविंग लाइसेंस हो या रजिस्ट्रेशन, घर बैठे हो जाएंगे ये 58 काम, जानें पूरी डिटेल

ऐसे मिलेगा ज्यादा रिटर्न

Advertisment

अगर आपकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, तो आप इन FD के लिए जा सकते हैं और अपने वित्तीय लक्ष्यों के आधार पर अवधि और राशि का चयन कर सकते हैं. अपने पैसे को एक FD में डालने के बजाय, आप अलग-अलग राशियों और शर्तों के कई FD खाते खोल सकते हैं. ब्याज दर बढ़ने पर मैच्योरिटी के बाद आप अपने पैसे को फिर से निवेश कर सकते हैं.

Amazon Great Indian Festival Sell: 40 हजार से कम में मिलेगा Apple iPhone 12, Samsung, OnePlus और Realme पर भी भारी डिस्काउंट

निवेश से पहले ब्याज दरों की करें तुलना

यदि आपको इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए धन की आवश्यकता हो तो FD उपयोगी होती है. कुछ बैंक आपको बिना कोई जुर्माना या अतिरिक्त शुल्क लगाए अपनी FD को तोड़ने की अनुमति देते हैं. हालांकि, आपको FD में निवेश से पहले अलग-अलग बैंकों द्वारा दी जाने वाली दरों की तुलना कर लेनी चाहिए. इसके ज़रिए आप सही जगह निवेश कर सकेंगे. इसके साथ ही, आपको इससे जुड़े नियम और शर्तों को भी ठीक से पढ़ लेना चाहिए. अपना FD खाता खोलना आसान है. आप किसी भी नजदीकी बैंक शाखा में जा सकते हैं या ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. अक्सर यह सलाह दी जाती है कि आप अपना FD खाता उस बैंक में खोलें जहां आपका मौजूदा संबंध है क्योंकि यह आपके लिए परेशानी मुक्त हो जाता है. आप अधिक कागजी प्रक्रियाओं से भी बच सकते हैं. अगर आप एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो नीचे दी गई लिस्ट इसमें मददगार साबित हो सकती है. इस लिस्ट में अधिकतम ब्याज दर और मैच्योरिटी अवधि दी गई है. जिसकी तुलना कर आप अपने लिए सही फैसला ले सकते हैं.

FD interest rate

(नोट: संबंधित बैंकों और कंपनियों की वेबसाइट से 15 सितंबर 2022 तक के आकड़े जुटाए गए हैं. इस सूची में शामिल वित्तीय संस्थाओं का चुनाव रैंडमली किया गया है. 60-80 साल की आयु के सीनियर सिटिजन के लिए 1 करोड़ रुपये से कम एफडी स्कीम को ध्यान में रखकर इन सभी बीएसई लिस्टेड पब्लिक, प्राइवेट बैंकों के आकड़ों की तुलना की गई है. अधिकतम ब्याज दर का ऑफर दे रहे इन सभी वित्तीय संस्थानों को लगभग बढ़ते क्रम में रखा गया है.)

Fixed Deposits Fixed Deposit Rates In Sbi Fixed Deposit Interest Rates Fixed Deposit Calculator