scorecardresearch

शेयर बाजार की गिरावट में निवेश कहां है सेफ? पोस्ट ऑफिस के PPF, FD और NSC में पैसा रहेगा सेफ, गारंटीड रिटर्न

पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स जैसे PPF, टाइम डिपॉजिट, NSC में निवेश कर सकते हैं, जहां आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा.

पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स जैसे PPF, टाइम डिपॉजिट, NSC में निवेश कर सकते हैं, जहां आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
share market crashes because of coronavirus you can invest in these post office small saving schemes

पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स जैसे PPF, टाइम डिपॉजिट, NSC में निवेश कर सकते हैं, जहां आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा.

share market crashes because of coronavirus you can invest in these post office small saving schemes पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स जैसे PPF, टाइम डिपॉजिट, NSC में निवेश कर सकते हैं, जहां आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा.

Post Office Saving Schemes: कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कोरोना वायरस को म​​हामारी घोषित किया है. दुनिया भर के बाजारों में कोरोना की वजह से गिरावट जारी है. भारतीय शेयर बाजार भी इससे बचा नहीं है. पिछले एक हफ्ते में निवेशकों के लाखों करोड़ों रुपये डूब गए हैं. ऐसे में पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स एक सुरक्षित निवेश का विकल्प है जहां लोगों को मेच्योरिटी पर रिटर्न की गारंटी है.

Advertisment

बैंक के डिफॉल्ट होने की स्थिति में उसमें जमा सिर्फ एक पांच रुपये तक ही बीमा गांरटी होती है. यह गारंटी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) बैंक ग्राहकों देता है. जबकि, डाक घर में जमा पैसों पर सॉवरेन गारंटी होती है. इसलिए आप पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स जैसे PPF, टाइम डिपॉजिट, NSC में निवेश कर सकते हैं.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सालाना 7.9 फीसदी का ब्याज मिलता है. एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. डिपॉजिट आप एकमुश्त राशि या 12 किस्तों में कर सकते हैं. इस स्कीम में ज्वॉइंट अकाउंट नहीं खोला जा सकता और भारत का कोई भी नागरिक केवल एक अकाउंट खोल सकता है. अकाउंट को कैश या चेक से भी खोला जा सकता है. चेक की तारीख जिस दिन अकाउंट खोला जा रहा है, वह होनी चाहिए.

अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर किया जा सकता है. इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का है लेकिन मैच्योरिटी के एक साल के भीतर इसे 5 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है और आगे भी इसी तरह जारी रहेगा. इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ में आपको जमा राशि पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की राशि पर टैक्स छूट भी मिलेगी. ब्याज भी पूरी तरह टैक्स फ्री है.

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (TD)

टाइम डिपॉजिट को फिक्स्ड डिपॉजिट भी कहा जाता है. इसमें 1 साल, 3 साल, 5 साल की अवधि के लिए निवेश पर 6.9 फीसदी का ब्याज मिलेगा, जबकि 5 साल की अवधि के लिए निवेश पर 7.7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. स्कीम में आपको कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना है और 100 के गुना में आप कितना भी निवेश कर सकते हैं, अधिकतम सीमा नहीं है. ब्याज का भुगतान सालाना तौर पर होगा लेकिन कैल्कुलेट तिमाही तौर पर किया जाएगा.

अकाउंट कोई भी एक व्यस्क, अधिकतम तीन व्यस्क मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट, 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग खोल सकता है. अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किया जा सकता है. किसी भी पोस्ट में किसी भी संख्या में अकाउंट खोले जा सकते हैं. सिंगल अकाउंट को ज्वॉइंट में बदला जा सकता है और इसका विपरीत भी हो सकता है. नाबालिग को बालिग होने पर अपने नाम पर अकाउंट को बदलवाने के लिए आवेदन करना होगा. 5 साल की अवधि में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट एक्ट के सेक्शन 80C के अंदर बेनेफिट मिलेगा.

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला! केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

इस स्कीम में सालाना 7.9​ फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये जमा कर सकते हैं और 100 के गुना में निवेश करना है. इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. ये स्कीम 5 साल के लिए खुलवाई जा सकती है. स्कीम में सर्टिफिकेट कोई भी एक व्यस्क, अधिकतम तीन व्यस्क मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट, 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग ले सकता है. इस स्कीम में भी जमा राशि पर टैक्स बेनेफिट मिलेगा.

Small Savings Scheme India Post Ppf