सोना 630 रुपये की छलांग लगाकर 82,730 पर पहुंचा, अब तक का सबसे ऊंचा स्तर, क्या हैं भविष्य के संकेत?

Photo Credit : Image : Freepik

बुधवार को सोने की कीमतें 630 रुपये बढ़कर 82,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

Photo Credit : Image : Freepik

तेजी का मुख्य कारण ग्लोबल मार्केट्स में मजबूती और निवेशकों द्वारा सुरक्षित एसेट्स की खरीदारी है.

Photo Credit : Image : Freepik

सोना लगातार छठे दिन महंगा हुआ, जिसमें 999% शुद्धता वाले सोने ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Photo Credit : Image : Freepik

चांदी की कीमतों में भी उछाल देखा गया, जो 1,000 रुपये बढ़कर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

Photo Credit : Image : Freepik

MCX पर सोने के फरवरी डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट में 299 रुपये की बढ़त देखी गई.

Photo Credit : Image : Freepik

COMEX पर सोने की कीमतें 1020 डॉलर बढ़कर 2,769.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं.

Photo Credit : Image : Freepik

विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण सोने की कीमतों में तेजी का दौर जारी रह सकता है.

Photo Credit : Image : Freepik