/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/02/c6QmCnEgqmGBL3Dl8Xrf.jpg)
Gold on Lifetime High : सोना बुधवार को अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. (Image : Freepik)
Gold on Lifetime High Today: सोने की कीमतें बुधवार को 630 रुपये बढ़कर 82,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं. यह सोने का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इस तेजी का कारण ग्लोबल मार्केट्स में मजबूती और निवेशकों द्वारा की गई खरीदारी है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में सोने की कीमतें और बढ़ सकती हैं.
सोने की कीमतों में लगातार छठे दिन तेजी
सोना लगातार छठे दिन महंगा हुआ, जिसमें 99.5% शुद्धता वाला सोना 82,330 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा. वहीं, 99.9% शुद्धता वाले सोने ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 82,730 रुपये का स्तर छू लिया. यह तेजी मुख्य रूप से अमेरिकी व्यापार नीति में अनिश्चितता और वैश्विक आर्थिक चिंताओं के कारण आई है. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट ऑफ कमोडिटीज सौमिल गांधी ने कहा,"बुधवार के सत्र में सोने की कीमतें अब तक की नई ऊंचाई पर पहुंच गईं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति से जुड़ी अनिश्चितता की वजह से निवेशक सुरक्षित एसेट्स की ओर रुख कर रहे हैं."
चांदी की कीमतों में भी तेजी
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी उछाल देखा गया. चांदी 1,000 रुपये बढ़कर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. फ्यूचर्स मार्केट में भी चांदी के दाम बढ़े, जहां मार्च डिलीवरी के लिए यह 92,295 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
घरेलू और ग्लोबल मार्केट्स का प्रदर्शन
घरेलू बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के फरवरी डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट में 299 रुपये की बढ़त देखी गई, जिससे यह 79,523 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, रुपये की मजबूती के कारण घरेलू बाजार में सोने की तेजी पर कुछ हद तक रोक लगी.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी एंड करेंसी जतिन त्रिवेदी ने कहा,"घरेलू बाजार में रुपये की मजबूती ने सोने की कीमतों को सीमित कर दिया है, जबकि ग्लोबल मार्केट में यह मजबूती से बढ़ता रहा." अंतरराष्ट्रीय बाजार में COMEX पर सोने की कीमतें 10.20 डॉलर बढ़कर 2,769.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं. चांदी के कॉन्ट्रैक्ट में भी 0.27% की बढ़ोतरी हुई और यह 31.58 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
क्या हैं भविष्य के संकेत?
विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण सोने की कीमतों में तेजी का दौर जारी रहेगा. अबंस होल्डिंग्स के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा,"डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी व्यापार नीति से जुड़े फैसलों में देरी के कारण सोने की मांग बढ़ रही है. साथ ही, कमजोर आर्थिक आंकड़ों और बढ़ती बेरोजगारी दर ने सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में और मजबूत किया है."
ऑग्मोंट की रिसर्च हेड रेनीशा चैनानी ने बताया,"अमेरिका के व्यापार घाटे में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जो 10 साल में 500 अरब डॉलर से बढ़कर 850 अरब डॉलर हो गया है. इस स्थिति ने सोने के बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचने की संभावनाओं को और मजबूत किया है."
सोने की कीमतें फिलहाल अपने सबसे ऊंचे स्तर पर हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण इसमें और तेजी आने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.