10 साल के रिटर्न में चैंपियन है देश का सबसे 'बड़ा' स्मॉल कैप फंड, 3 साल में डबल और 5 साल में साढ़े चार गुना किए पैसे

Photo Credit : Image : Freepik

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड, एसेट अंडर मैनेजमेंट के मामले में देश का सबसे बड़ा स्मॉल कैप फंड है, जिसने रिटर्न के मामले में भी शानदार प्रदर्शन किया है.

Photo Credit : Image : Freepik

इस फंड ने पिछले 10 सालों में 21.79% की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) हासिल की है, जो इसकी कैटेगरी में सबसे अधिक है.

Photo Credit : Image : Freepik

एकमुश्त निवेश करने वालों के लिए, यह फंड 3 साल में दोगुना और 5 साल में साढ़े चार गुना रिटर्न देने में सक्षम रहा है.

Photo Credit : Image : Freepik

SIP के जरिए निवेश करने वालों को भी इस फंड ने अच्छा मुनाफा दिया है. SIP के जरिये 10 साल में 12 लाख रुपये का निवेश 49.33 लाख रुपये बन गया.

Photo Credit : Image : Freepik

फंड का मैनेजमेंट समीर राछ द्वारा किया जाता है और इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट 59,63591 करोड़ रुपये है.

Photo Credit : Image : Freepik

यह फंड मुख्य रूप से स्मॉल कैप स्टॉक्स में निवेश करता है, जिन्हें आमतौर पर हाई रिस्क वाला माना जाता है, लेकिन ये तेजी से बढ़ने की क्षमता रखते हैं.

Photo Credit : Image : Freepik

निवेशकों को स्मॉल कैप फंड्स में निवेश से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को अच्छी तरह परख लेना चाहिए.

Photo Credit : Image : Freepik

निवेश के बारे में फैसला करने से पहले सेबी से मान्यता प्राप्त इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेनी चाहिए.

Photo Credit : Image : Freepik