/financial-express-hindi/media/post_banners/2NoLsFHmXXqXtRagcDv0.jpg)
अपनी जरूरत के हिसाब से नई या पुरानी कार खरीदने का फैसला ले सकते हैं. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
कार खरीदना फाइनेंशियल और व्यक्तिगत रूप से एक बड़ा फैसला है. ऐसा करने से पहले खरीदारों को अपने बजट, ज़रूरत और लाइफस्टाइल जैसे तमाम पहलुओं पर विचार करना चाहिए. इन्ही अहम पहलुओं में से एक ये भी है कि नई कार खरीदनी है या पुरानी कार. इस तरह के फैसले लेने के फायदे और नुकसान दोनों हैं.
नई कार तमाम लेटेस्ट फीचर और तकनीक से लैस होते हैं. ये वारंटी के साथ आते हैं. नई कार पुरानी के मुकाबले अधिक महंगे होते हैं. वहीं दूसरी तरफ पुरानी कार के लिए खरीदारों को कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं, ऐसी कारों में लेटेस्ट फीचर या टेक्नोंलॉजी के नजर आने की संभावना न के बराबर होती है और इनमें टूट-फूट भी देखने को मिल सकती है. फाइनेंशियल तौर पर कैसे तय करें कि आपको नई कार खरीदनी चाहिए या पुरानी? कार खरीदारों की सहूलियत के लिए यहां कुछ अहम बातों का जिक्र किया गया है. कार खरीदने से पहले इन्हें एक नजर देख सकते हैं.
कितनी है बजट
कार खरीदने में आप अपनी कितनी सेविंग लगा सकते हैं सबसे पहले इस पर विचार कर लेना चाहिए. अगर आपसे पास गाड़ी खरीदने के लिए लिमिटेड बजट है तो ऐसे में पुरानी कार खरीदना ही बेहतर विकल्प है. बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी बताते हैं कि नई कार ख़रीदने पर प्रतिष्ठा का एहसास होता है. नई कार तमाम लेटेस्ट फीचर से लैस होती है. इस तरह के फैसले पर आगे बढ़ने से पहले फाइनेंशियल कंडिशन पर पड़ने वाले असर पर विचार करना जरूरी हो जाता है क्योंकि कार खरीदने के बाद बजट पर दबाव बढ़ेगा या फाइनेंशियल टार्गेट की प्रगति की दिशा में बाधा भी आ सकती है? वहीं पुरानी कार को चुनने से पैसे की बचत होती है और आमतौर पर इस तरह के गाड़ी की कीमत कम भी होती है.
Also Read: नितिन गडकरी का बड़ा एलान, ट्रक ड्राइवर्स के लिए AC केबिन अनिवार्य, कब लागू होगा नया नियम?
किस लिए चाहिए कार?
आपको कार किस लिए चाहिए? सबसे पहले इस सवाल के जवाब पर विचार कीजिए. अगर आपको रोजाना सफर के लिए कार की जरूरत पड़ती है, तो ऐसे में पुरानी कार खरीदना एक अच्छा विकल्प हो साबित हो सकता है. वहीं अगर आपको काम के लिए या लंबी सड़क यात्रा के लिए कार की जरूरत है, तो ऐसे में नई कार बेहतर विकल्प हो सकती है.
किस तरह कार को करते हैं इस्तेमाल
आप अपनी कार का इस्तेमाल कैसे करते हैं? अगर आप अपनी कार का इस्तेमाल ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए करते हैं तो नई कार एक बेहतर विकल्प हो सकता है. वहीं अगर आप अपनी कार का इस्तेमाल आने-जाने या काम चलाने के लिए करते हैं, तो पुरानी कार एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
कब तक इस्तेमाल करनी है कार
कुछ सालों में कार की कीमत कितनी होगी? अगर आप कुछ सालों में कार बेचने की योजना बना रहे हैं, तो हो सकता है कि ऐसे में नई कार में निवेश करना अच्छा विकल्प साबित न हो. वहीं अगर आप कार को लंबे समय तक रखने की योजना बना रहे हैं, तो नई कार एक बेहतर निवेश हो सकती है.
(Article : Sanjeev Sinha)