/financial-express-hindi/media/post_banners/HFmNMETKGe6hzJtlEU7b.jpg)
Shubh Aarambh FD Scheme: बैंक द्वारा दिए जा रहे 7.65 फीसदी का ब्याज दर 60-80 साल के लोगों के लिए उपलब्ध है.
BOI increases interest rate on Shubh Aarambh FD Scheme: बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने सीनियर सिटिजन को एक ख़ास तोहफा दिया है. बैंक ऑफ इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुभ आरंभ फिक्स्ड डिपॉजिट (Shubh Arambh Fixed Deposit) योजना के तहत इस महीने अपनी एफडी दरों (FD Rates) में बदलाव किया है. 1 अप्रैल, 2023 से, बैंक ऑफ इंडिया ने सीनियर सिटिजन के लिए 501 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.80 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश की है. गौरतलब है कि इस योजना का उद्देश्य एक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट ऑप्शन प्रदान करना है. बैंक द्वारा दिए जा रहे 7.65 फीसदी का ब्याज दर 60-80 साल के लोगों के लिए उपलब्ध है.
बैंक द्वारा किए गए हैं ये बदलाव
बैंक ऑफ इंडिया 7 दिनों से लेकर 10 साल तक फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए भी आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. 7 दिन से 10 साल तक की अवधि की डिपॉजिट्स या जमा राशि पर सुपर सीनियर सिटिजन के लिए 7.40 फीसदी तक और रेगुलर कस्टमर के लिए 6.75 फीसदी तक की ब्याज दर मिलेगी. बैंक द्वारा लागू किये गए नए रेट्स घरेलू, एनआरओ और एनआरई डिपॉजिट्स (Domestic, NRO and NRI Deposits ) डिपॉजिट्स पर लागू होंगी. तीन साल और उससे अधिक की जमा राशि के लिए, सीनियर सिटिजन को सामान्य ब्याज दर से 0.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 0.90 फीसदी अधिक ब्याज दर मिलेगी.
बैंक का क्या है कहना?
बैंक ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है, "भारत में बुजुर्ग लोग बेहतर देखभाल और ध्यान देने के लायक हैं. खासतौर से वित्तीय मामलों की बात आती है, तब यह चीजें और महत्वपूर्ण हो जाती हैं. इसे ध्यान में रखते हुए, बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी "शुभ आरंभ जमा योजना " के तहत, 80 और उससे अधिक आयु के अति वरिष्ठ नागरिकों (Super senior Citizen) सहित वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) के लिए ख़ास एफडी स्कीम की पेशकश कर रहा है.” बैंक ने आगे कहा कि यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.50 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.65 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर दे रहा है.
Maruti Suzuki बन सकता है बाजार का बादशाह, नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने शेयर पर दिया हाई टारगेट
60 साल से कम लोगों को मिलेगा 7.15% तक ब्याज
बयान के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया की एफडी योजनाएं जमाकर्ताओं को लचीलापन प्रदान करती हैं. इसके अलावा कस्टमर अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट के अमाउंट पर 90 फीसदी तक कर्ज भी प्राप्त कर सकते हैं. बैंक ने कहा कि 60 वर्ष से कम आयु के लोग 7.15 फीसदी तक ब्याज कमा सकते हैं.