/financial-express-hindi/media/post_banners/bl2Wo17W7iitjdNP2r1m.jpg)
Shyam Metalics and Energy IPO Listing : मेटालिक्स एंड एनर्जी के शेयरों की गुरुवार ( 24 June 20210) को शानदार लिस्टिंग हुई. बाजार के पॉजीटिव माहौल में कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में ही 24.18 फीसदी यानी 76 रुपये बढ़ कर 380 रुपये पर पहुंच गए जबकि इसका इश्यू प्राइस 306 प्रति शेयर है. लिस्टिंग के दिन कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ( Shyam Metalics and Energy market capitalization)9.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.वित्त वर्ष 2021 का अब तक का सबसे ज्यादा सब्सक्राइव होने वाला IPO है. इस आईपीओ को 121.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
आईपीओ 121 गुना सब्सक्राइव हुआ था
बीएसई पर श्याम मेटालिक्स ( Shyam Metalics ) के शेयर 367 रुपये पर लिस्ट हुए. यह इसके IPO कीमत से 20 फीसदी यानी 61 रुपये ज्यादा है. बीएसई में अब तक इसके 2.93 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, वहीं एनएसई पर 20.94 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. 909 करोड़ रुपये का आईपीओ वित्त वर्ष 2021 का अब तक का सबसे ज्यादा सब्सक्राइव होने वाला IPO है. इस आईपीओ को 121.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
Moody’s ने घटाया भारत का ग्रोथ रेट अनुमान, कहा- कोरोना की दूसरी लहर ने ढाया कहर
आईपीओ का प्राइस बैंड 303-306 रुपये था
लिस्टिंग के साथ श्याम मेटालिक्स टाटा स्टील लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू लिमिटेड, सेल, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड और टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड की कैटेगरी शामिल हो गई. मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान अब तक दो आईपीओ बाजार में उतरे हैं. श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी का इश्यू 303-306 रुपये के प्राइस बैंड पर बेचा गया था. इस पब्लिक इश्यू को 256.11 करोड़ शेयर से भी ज्यादा की बिडिंग मिली थी. आईपीओ कुल इश्यू साइज 2.10 करोड़ शेयरों का था. क्यूआईबी के लिए रिजर्व हिस्सा 155.71 गुना सब्सक्राइव हुआ वहीं एनआईआई का हिस्सा 340 गुना सब्सक्राइव हुआ. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 11.64 गुना सब्सक्राइव हुआ. वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 1.55 गुना सब्सक्राइव हुआ. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, रिलायंस सिक्योरिटीज, एंजेल ब्रोकिंग और वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इसे 'सब्सक्राइव की रेटिंग दी थी.