/financial-express-hindi/media/post_banners/NrEIJaJQvrQuvCezdPTr.jpg)
एडेलवेइस गोल्ड एंड सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड एक ओपन-एंडेड स्कीम है जिसकी पूंजी गोल्ड और सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में निवेश होगी. (Image- Pixabay)
New NFO: एसेट मैनेजमेंट फर्म एडेलवेइस एसेट मैनेजमेंट ने एक नई स्कीम ‘Edelweiss Gold and Silver ETF Fund of Fund’ लॉन्च की है जो देश में अपनी तरह की पहली स्कीम है. इस स्कीम के तहते एक ही फंड के जरिए सोने और चांदी की तेजी से मुनाफा कमाया जा सकता है. यह नया फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए आज 24 अगस्त को खुल चुका है और इसे अगले महीने सात सितंबर तक सब्सक्राइब कर सकेंगे.
Edelweiss Gold and Silver ETF FoF की डिटेल्स
- एडेलवेइस गोल्ड एंड सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड एक ओपन-एंडेड स्कीम है जिसकी पूंजी गोल्ड और सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में निवेश होगी. यह देश में पहला ऐसा फंड है जो सोने और चांदी दोनों के भाव को ट्रैक करता है.
- यह एफओएफ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुला है और इसमें 7 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे.
- इसमें न्यूनतम 5 हजार रुपये का निवेश करना होगा.
- इसमें निवेश का कोई लॉक इन पीरियड नहीं है. हालांकि 365 दिनों से पहले निकासी करने पर एक फीसदी एक्जिट लोड है.
- इसमें निवेश को लेकर रिस्क की बात करें तो रिस्कोमीटर पर बहुत हाई है.
- इस फंड को भावेश जैन और भारत लोहाती मैनेज करेंगे.
ITR Refund: रिफंड के लिए कागजात रखें तैयार, वरना भरनी पड़ सकती है 200% पेनाल्टी
गोल्ड और चांदी की सीमित सप्लाई से बढ़ेगा मुनाफा
एडेलवेइस एएमसी की एमडी और सीईओ के मुताबिक इस एनएफओ के जरिए निवेशकों को बेहतर डाइवर्सिफिकेशन बेनेफिट्स मिलेगा. निवेशक गोल्ड की महंगाई के दौर में शानदार रिटर्न देने की खासियत और चांदी के बढ़ते इस्तेमाल के चलते इसके भाव में तेजी, दोनों का फायदा उठा सकेंगे. दोनों ही धातुओं की आपूर्ति सीमित है और मांग में तेजी से इजाफा हो रहा है. बाजार की उठा-पटक के बीच सोने में निवेश आकर्षक हो जाता है तो चांदी को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी), स्मार्टफोन और सोलर पैनल इत्यादि में इस्तेमाल होता है जिसके चलते इसकी खपत बढ़ रही है.
Trading Tips: ट्रेडिंग करते समय इन पांच बातों का रखें ख्याल, नहीं डूबेगा शेयर मार्केट में पैसा
यह फंड ऐसे निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो डाइवर्सिफिकेशन के अलावा अपने इक्विटी पोर्टफोलियो में उतार-चढ़ाव का असर कम करना चाहते हैं. फिजिकल सोने और चांदी की तुलना में गोल्ड-सिल्वर की तेजी का फायदा उठाने के लिए इस फंड में निवेश अधिक सुविधाजनक, कम लागत वाला और लिक्विड है.
(डिस्क्लेमर: इस स्टोरी का मकसद म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में जानकारी देना है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इसमें निवेश की सलाह नहीं देता. म्यूचुअल फंड्स में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)