scorecardresearch

SIP: 12 लाख के निवेश से बन जाएंगे 1.5 करोड़ के मालिक! यकीन न हो तो चेक करें म्यूचुअल फंड्स का रिटर्न

Best Mutual Funds To Create Wealth: लंबी अवधि में सुरक्षित ढंग से दौलत बनाने के लिए म्यूचुअल फंड निवेश का सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है.

Best Mutual Funds To Create Wealth: लंबी अवधि में सुरक्षित ढंग से दौलत बनाने के लिए म्यूचुअल फंड निवेश का सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best Mutual Funds To Create Wealth In Long Term, Best Mutual Funds For SIP, SIP return in 20 years, दौलत बनाने के लिए म्यूचुअल फंड निवेश, financial planning with mutual funds, invest in mutual funds, top mutual fund SIP return

लंबी अवधि में सुरक्षित ढंग से दौलत बनाने के लिए म्यूचुअल फंड निवेश का सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है.

Best Mutual Funds To Create Wealth In Long Term, Best Mutual Funds For SIP, SIP return in 20 years, दौलत बनाने के लिए म्यूचुअल फंड निवेश, financial planning with mutual funds, invest in mutual funds, top mutual fund SIP return लंबी अवधि में सुरक्षित ढंग से दौलत बनाने के लिए म्यूचुअल फंड निवेश का सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है.

Best Mutual Funds For SIP: लंबी अवधि में सुरक्षित ढंग से दौलत बनाने के लिए म्यूचुअल फंड आपके लिए निवेश का सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. पिछले कुछ सालों में जिस तरह से SIP के जरिए निवेशकों को रिटर्न मिला है, लांग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए इस पर भरोसा भी बढ़ता जा रहा है. पिछले 15 से 20 साल के दौरान अगर म्यूचुअल फंड SIP के रिटर्न पर गौर करें तो ज्यादातर फंडों में पॉजिटिव रिटर्न मिला है. हमने यहां 20 साल के प्रदर्शन को आधार बनाते हुए रिपोर्ट तैयार की है. 20 साल में ऐसे कई फंड हैं, जिनमें निवेशकों को 18 से 21 फीसदी के बीच सालाना के हिसाब से रिटर्न मिलता आ रहा है. बेस्ट फंड का रिटर्न देखें तो 5 हजार मंथली SIP से करीब 1.5 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो गया. यानी 20 साल में 12 लाख के निवेश 1.5 करोड़ बन गया. ओवरआल एकमुश्त निवेश पर रिटर्न की बात करें तो यह 30 गुना तक रहा है. देखें SIP के लिहाज से 5 बेस्ट म्यूचुअल फंड का प्रदर्शन.....

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड

20 साल में SIP रिटर्न: 21.09%

5 हजार मंथली निवेश की वैल्यू: 1.45 करोड़

मिनिमम SIP: 100 रुपये

मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 100 रुपये

एसेट्स: 6844 करोड़ (31 दिसंबर, 2019)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.87% (31 दिसंबर, 2019)

20 साल में 1 लाख के एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 28.59 लाख

फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड

20 साल में SIP रिटर्न: 20.62%

5 हजार मंथली निवेश की वैल्यू: 1.34 करोड़

मिनिमम SIP: 5000 रुपये

मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 500 रुपये

एसेट्स: 7583 करोड़ (31 दिसंबर, 2019)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.92% (31 दिसंबर, 2019)

20 साल में 1 लाख के एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 27.44 लाख

SBI मैगनम ग्लोबल फंड

20 साल में SIP रिटर्न: 19.74%

5 हजार मंथली निवेश की वैल्यू: 1.40 करोड़

मिनिमम SIP: 5000 रुपये

मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 500 रुपये

एसेट्स: 3713 करोड़ (31 दिसंबर, 2019)

एक्सपेंस रेश्यो: 2.17% (31 दिसंबर, 2019)

20 साल में 1 लाख के एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 14.47 लाख

ICICI प्रूडेंशियल FMCG फंड

20 साल में SIP रिटर्न: 19.46%

5 हजार मंथली निवेश की वैल्यू: 1.15 करोड़

मिनिमम SIP: 5000 रुपये

मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 100 रुपये

एसेट्स: 503 करोड़ (31 दिसंबर, 2019)

एक्सपेंस रेश्यो: 2.60% (31 दिसंबर, 2019)

20 साल में 1 लाख के एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 19.91 लाख

HDFC इक्विटी फंड

20 साल में SIP रिटर्न: 19.04%

5 हजार मंथली निवेश की वैल्यू: 1.10 करोड़

मिनिमम SIP: 5000 रुपये

मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 500 रुपये

एसेट्स: 23,737 करोड़ (31 दिसंबर, 2019)

एक्सपेंस रेश्यो: 2.06% (31 दिसंबर, 2019)

20 साल में 1 लाख के एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 26.83 लाख

source: value research

Advertisment

(Disclaimer: हमने यहां म्यूचुअल फंड के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम को देखते हुए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Funds Mutual Fund