/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/EeWKqrzb14J6oNIaOJuK.jpg)
SIP Investment: एसआईपी निवेशकों को अपना पूरा पैसा किसी म्यूचुअल फंड में एक साथ लगाए जाने की बजाए मंथली बेसिस पर निवेश की अनुमति देता है. (file image)
Mutual Fun Investment: दिग्गज निवेशकों का मानना रहा है कि लंबी अवधि के लिए बाजार में टिकने से मोटा फंड बनने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए निवेशकों को अनुशासित रहकर लंबी अवधि का लक्ष्य बनाकर निवेश करना चाहिए. लेकिन बहुत से निवेशक सीधे स्टॉक में पैसा लगाने से घबराते हैं, बात चाहे लंबी अवधि की हो या शॉर्ट टर्म की. लेकिन एक विकल्प है, जो अनुशासित रहकर आपके लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देता है और हाई रिटर्न भी. हम बात कर रहे हैं म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP की.
एसआईपी निवेशकों को अपना पूरा पैसा किसी म्यूचुअल फंड में एक साथ लगाए जाने की बजाए मंथली बेसिस पर निवेश की अनुमति देता है. यह रिटेल निवेशकों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो एक बार में अपना पूरा पैसा किसी स्कीम में नहीं फंसाना चाहते हैं. एसआईपी में समय समय पर अपने निवेश के आकलन करने की भी सुविधा है. लंबी अवधि में निवेश करने पर इसमें कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. साथ ही बाजार के रिस्क कवर हो जाते हैं. बाजार में ऐसे कई फंड हैं, जिन्होंने एसआईपी करने पर 20 साल में 18 से 22 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिए हैं.
सुंदरम मिड कैप फंड
20 साल का SIP रिटर्न: 19.6% सालाना
सुंदरम मिड कैप फंड में 20 साल का एसआईपी रिटर्न 19.6% सालाना रहा है. इस फंड में जिन्होंने 5000 रुपये मंथली एसआईपी 20 साल तक किया किया, उनका पैसा बढ़कर 1,53,59,151 रुपये यानी 1.54 करोड़ रुपये हो गया. इस फंड में कम से कम 100 रुपये से एसआईपी शुरू कर सकते हैं. फंड का कुल एसेट्स 31 अगस्त 2023 तक 8618 करोड़ था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो इस डेट तक 1.80% है.
फंड की टॉप 5 होल्डिंग में Federal Bank, Shriram Finance, Kalyan Jewellers India, Tube Investments और Navin Fluorine International शामिल हैं.
Nippon इंडिया ग्रोथ फंड
20 साल का SIP रिटर्न: 19.53% सालाना
Nippon इंडिया ग्रोथ फंड में 20 साल का एसआईपी रिटर्न 19.53% सालाना रहा है. इस फंड में जिन्होंने 5000 रुपये मंथली एसआईपी 20 साल तक किया किया, उनका पैसा बढ़कर 1,52,10,545 रुपये यानी 1.52 करोड़ रुपये हो गया. इस फंड में कम से कम 100 रुपये से एसआईपी शुरू कर सकते हैं. फंड का कुल एसेट्स 31 अगस्त 2023 तक 18343 करोड़ था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो इस डेट तक 1.71% है.
फंड की टॉप 5 होल्डिंग में Cholamandalam Financial, Power Finance Corporation, Supreme, AU Small Finance Bank और Max Financial Services शामिल हैं.
ICICI प्रू एफएमसीजी फंड
20 साल का SIP रिटर्न: 18.95% सालाना
ICICI प्रू एफएमसीजी फंड में 20 साल का एसआईपी रिटर्न 18.95% सालाना रहा है. इस फंड में जिन्होंने 5000 रुपये मंथली एसआईपी 20 साल तक किया किया, उनका पैसा बढ़कर 1,40,67,936 रुपये यानी 1.40 करोड़ रुपये हो गया. इस फंड में कम से कम 100 रुपये से एसआईपी शुरू कर सकते हैं. फंड का कुल एसेट्स 31 अगस्त 2023 तक 1444 करोड़ था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो इस डेट तक 2.22% है. फंड की टॉप 5 होल्डिंग में ITC, Hindustan Unilever, Nestle India, Britannia और Gillette India शामिल हैं.
SBI कंजम्पशन अपॉर्च्यूनिटी फंड
20 साल का SIP रिटर्न: 18.58% सालाना
SBI कंजम्पशन अपॉर्च्यूनिटी फंड में 20 साल का एसआईपी रिटर्न 18.58% सालाना रहा है. इस फंड में जिन्होंने 5000 रुपये मंथली एसआईपी 20 साल तक किया किया, उनका पैसा बढ़कर 1,53,08,618 रुपये यानी 1.53 करोड़ रुपये हो गया. इस फंड में कम से कम 500 रुपये से एसआईपी शुरू कर सकते हैं. फंड का कुल एसेट्स 31 अगस्त 2023 तक 1575 करोड़ था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो इस डेट तक 2.23% है. फंड की टॉप 5 होल्डिंग में Hindustan Unilever, ITC, Chalet Hotels, Mrs. Bectors Food Specialities और Procter & Gamble शामिल हैं.
(source: value research)