scorecardresearch

Choti Rakam, Bada Kadam : कोटक म्यूचुअल फंड ने लॉन्च की छोटी SIP, नीलेश शाह ने इसे बताया छोटी रकम, बड़ा कदम

Choti SIP : कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (कोटक म्यूचुअल फंड) ने छोटी सिप (SIP या एसआईपी) सुविधा लॉन्च करने की घोषणा की है. छोटी एसआईपी कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड की सभी पात्र योजनाओं के लिए उपलब्ध होगी.

Choti SIP : कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (कोटक म्यूचुअल फंड) ने छोटी सिप (SIP या एसआईपी) सुविधा लॉन्च करने की घोषणा की है. छोटी एसआईपी कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड की सभी पात्र योजनाओं के लिए उपलब्ध होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
multi assets fund, Multi Asset Allocation, why multi assets funds are best option, low risk investment, tax benefit in hybrid funds

SIP : छोटी एसआईपी के लॉन्च के साथ, कोई भी नया निवेशक सिर्फ 250 की न्यूनतम राशि से अपनी वेल्थ क्रिएशन की यात्रा शुरू कर सकता है. (Freepik)

Small Ticket SIP : कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (कोटक म्यूचुअल फंड) ने छोटी सिप (SIP या एसआईपी) सुविधा लॉन्च करने की घोषणा की है. छोटी एसआईपी कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड की सभी पात्र योजनाओं के लिए उपलब्ध होगी. हाल ही में सेबी और एएमएफआई ने छोटी सिप (स्मॉल टिकट एसआईपी) की शुरुआत की, जिससे भारत के और अधिक लोगों को वेल्थ क्रिएशन की जर्नी में शामिल होने का बेहतरीन अवसर मिलेगा.

छोटी छोटी रकम से बना सकते हैं बड़ा लक्ष्य 

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर निलेश शाह ने कहा कि भारत की कुल आबादी में से केवल 5.4 करोड़ यूनिक इन्वेस्टर ही म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करते हैं, जिससे देश में म्यूचुअल फंड के व्यापक विस्तार की बड़ी संभावना है. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) नए निवेशकों को जोड़ने और उनकी म्यूचुअल फंड यात्रा शुरू करने का एक शानदार तरीका रहा है. छोटी एसआईपी के लॉन्च के साथ, कोई भी नया निवेशक सिर्फ 250 की न्यूनतम राशि से अपनी वेल्थ क्रिएशन की यात्रा शुरू कर सकता है. इसे हम कह सकते हैं कि  ‘छोटी रकम, बड़ा कदम’.

नए निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प 

Advertisment

यह पहल नए निवेशकों को 250 रुपये की न्यूनतम राशि के साथ एसआईपी के माध्यम से निवेश करने में सक्षम बनाती है. "छोटी सिप" (छोटा सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के पीछे का उद्देश्य इस सेक्टर में एंट्री करने में आने वाली बाधाओं को कम करके, विशेष रूप से पहली बार निवेश करने वाले लोगों के लिए म्यूचुअल फंड निवेश को अधिक सुलभ बनाना है. जिस निवेशक ने पहले इंडस्ट्री लेवल पर म्यूचुअल फंड (एसआईपी या एकमुश्त) में निवेश नहीं किया होगा, उसे ग्रोथ ऑप्शन में निवेश करना चाहिए और मंथली बेसिस पर कम से कम 60 किस्तों के लिए टारगेट बनाना चाहिए. किस्तों का पेमेंट सिर्फ एनएसीएच (NACH ) या यूपीआई ऑटो-पे के माध्यम से करना चाहिए.

नोट : अगर निवेशकों को संदेह है कि योजना उनके लिए उपयुक्त है या नहीं, तो उन्हें अपने वित्तीय विशेषज्ञों और टैक्स एडवाइजर्स से परामर्श करना चाहिए. कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (केएमएएमसी) किसी भी रिटर्न/भविष्य के रिटर्न की गारंटी या वादा नहीं करता है.

Sip Mutual Fund