scorecardresearch

SIP 8-4-3-2 Rule : एसआईपी का अपनाएं खास तरीका, 17 साल में दिखेगा कंपाउंडिंग का असली जादू, कैसे काम करेगा ये फॉर्मूला

SIP Investment : बाजार अभी फिलहाल बहुत ज्‍यादा वोलेटाइल है. इसमें सितंबर 2024 में बनाए अपने पीक से करीब 10 हजार अंकों की गिरावट आ चुकी है. लेकिन इस अस्थिर बाजार में भी एसआईपी (SIP) निवेश करने का एक कारगर तरीका है.

SIP Investment : बाजार अभी फिलहाल बहुत ज्‍यादा वोलेटाइल है. इसमें सितंबर 2024 में बनाए अपने पीक से करीब 10 हजार अंकों की गिरावट आ चुकी है. लेकिन इस अस्थिर बाजार में भी एसआईपी (SIP) निवेश करने का एक कारगर तरीका है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
sip, sip investment, SBI Consumption Opportunities Fund, SBI Mutual Fund, SIP in SBI Mutual Fund

SIP Magic : बाजार की गिरावट में घबराने की बजाय समझदारी से लंबी अवधि के लिए एसआईपी का रास्ता चुन सकते हैं. (Freepik)

SIP Special Rule for Double Your Wealth :  बाजार अभी फिलहाल बहुत ज्‍यादा वोलेटाइल है. इसमें सितंबर 2024 में बनाए अपने पीक से करीब 10 हजार अंकों की गिरावट आ चुकी है. लेकिन इस अस्थिर बाजार में भी एसआईपी (SIP) निवेश करने का एक कारगर तरीका है और कुछ समझदारी से अगर निवेशक सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान का जरिया चुनते हैं तो आने वाले दिनों में उन्‍हें कंपाउंडिंग (power of compounding) का सही फायदा मिल सकता है. SIP का 8-4-3 फॉर्मूला लगातार लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ के लिए एक ऐसी रणनीति है, जिसके जरिए निवेशक अपनी दौलत में तेजी से इजाफा कर सकते हैं. तो SIP का 8-4-3-2 फॉर्मूला कैसे काम करता है,  इस बारे में जानना चाहिए. 

कंपाउंडिंग में 8-4-3-2 का नियम

आप अपना पैसा तेजी से बढ़ाने के लिए कंपाउंडिंग के 8-4-3-2 नियम को समझ सकते हैं. इस नियम के अनुसार अगर आप हर महीने 10 हजार रुपये एसआईपी करते हैं और आपकी स्कीम 12 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न देती है तो पहले 8 साल में आपकी दौलत बढ़कर 16 लाख रुपये हो जाएगी. वहीं अगले सिर्फ 4 साल में आपकी दौलत 16 लाख से बढ़कर 32 लाख रुपये पहुंच जाएगी. इसके बाद 32 लाख से 50 लाख होने में सिर्फ 3 साल और 50 से 66 लाख होने में 2 साल लगेंगे. यानी पहला 16 लाख जुटाने में जहां 8 साल लगे, अगला 16 लाख जुटाने में 4 साल, फिर अगला 16 लाख रुपये जुटाने में 3 साल और अगला 16 लाख जुटाने में 2 साल ही लगे.

1 से 8 साल तक निवेश 

Advertisment

मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
निवेश की कुल अवधि : 8 साल
8 साल में कुल SIP अमाउंट : 9,60,000 रुपये 
8 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 16,15,265.65 रुपये (16.15 लाख रुपये)

1 से 12 साल तक निवेश

मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
निवेश की कुल अवधि : 12 साल
12 साल में कुल SIP अमाउंट : 14,40,000 रुपये 
12 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 32,22,521.75 रुपये (32.23 लाख रुपये)

1 से 15 साल तक निवेश

मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
निवेश की कुल अवधि : 15 साल
15 साल में कुल SIP अमाउंट : 18,00,000 रुपये 
15 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 50,45,760 रुपये (50.46 लाख रुपये)

1 से 17 साल तक निवेश

मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
निवेश की कुल अवधि : 17 साल
17 साल में कुल SIP अमाउंट : 20,40,000 रुपये 
17 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 66,79,208.29 रुपये (66.79 लाख रुपये)

क्‍या रिजल्‍ट मिला

यहां साफ है कि 1 से 8 साल निवेश पर 16 लाख जुटे तो कॉर्पस में अगले 16 लाख की बढ़ोतरी 4 साल में और फिर अगले 16 लाख की बढ़ोतरी 3 साल में हो गई. अगर आप 15 साल बाद भी अपना निवेश बनाए रखते हैं तो कंपाउंडिंग का असली जादू दिखेगा. अब उसी स्कीम में आपका पहले की तरह निवेश जारी रहा तो अगला 16 लाख जुटाने में सिर्फ 2 साल लगेंगे. 

25 साल में 2 करोड़ के मालिक

कैलकुलेशन से साफ है कि कंपाउंडिंग का फायदा लंबी अवधि के निवेश से ही मिलता है. अगर आप इस नियम से अपना निवेश 25 साल बनाए रखते हें तो आपको 2 करोड़ का फंड तैयार मिलेगा. जिसमें आपका हर महीने 10 हजार रुपये ऐसी स्कीम में निवेश करना होगा, जहां एनुअलाइज्ड रिटर्न 12 फीसदी हो. 

सही से समझें कंपाउंडिंग 

जब आप अपने पैसे निवेश करते हैं, तो उस पर मिलने वाला रिटर्न या ब्याज दो तरह से जोड़ा जा सकता है. पहला, साधारण ब्याज या रिटर्न, जिसमें आपके जमा किए गए पैसों पर ब्याज जोड़ा जाता है. दूसरा कंपाउंड इंटरेस्ट, जिसमें आपके द्वारा जमा की गई मूल रकम के साथ ही साथ और उस पर बनने वाले ब्याज पर भी रिटर्न जोड़ा जाता है. जैसे अगर आपने 1 लाख निवेश किया है और एक साल बाद उस पर मिलने वाला ब्याज 10 हजार है. तो मूल राशि में ब्याज जोड़ दें तो यह राशि 1,10,000 रुपये हो जाती है. अब अगला ब्याज 1,10,000 रुपये पर जुड़ेगा. यही प्रक्रिया आगे भी बढ़ती जाएगी.

(Source : FundsIndia, SIP Calculator, Financial Website)

Sip Sip Calculator Long Term SIP