scorecardresearch

Crorepati Schemes: मंथली 10000 रुपये SIP+ 10% टॉप अप, 15 साल में बन जाएंगे करोड़पति

Top-Up SIP: एसआईपी में यह सुविधा है कि निवेशक एकमुश्त निवेश करने की बजाए हर महीने एक तय राशि म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकता है. वहीं टॉप अप एसआईपी भी म्यूचुअल फंड्स में मिलने वाली एक सुविधा है

Top-Up SIP: एसआईपी में यह सुविधा है कि निवेशक एकमुश्त निवेश करने की बजाए हर महीने एक तय राशि म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकता है. वहीं टॉप अप एसआईपी भी म्यूचुअल फंड्स में मिलने वाली एक सुविधा है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SIP Investment

SIP Investment: इक्विटी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) योजनाओं में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान लंबी अवधि के निवेश के लिए बेहद पॉपुलर है. (File Image)

SIP Investment Return: इक्विटी म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) योजनाओं में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) लंबी अवधि के निवेश के लिए बेहद पॉपुलर है. यह लॉन्ग टर्म में जहां पोर्टफोलियो से रिस्क को घटाने में मदद करता है, वहीं यह वेल्थ क्रिएशन का भी काम करता है. SIP में यह सुविधा है कि निवेशक एकमुश्त निवेश करने की बजाए हर महीने एक तय राशि म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकता है. वहीं टॉप अप एसआईपी (Top Up Sip) भी म्यूचुअल फंड्स में मिलने वाली एक सुविधा है, जिसके जरिए आप अपनी मौजूदा SIP में हर साल कुछ न कुछ बढ़ोत्तरी कर सकते हैं.

टॉप अप एसआईपी से पहले पूरे होंगे टारगेट

टॉप अप एसआईपी के जरिए निवेश (SIP Investment) के अमाउंट में बढ़ोतरी एसआईपी अमाउंट का कुछ फीसदी हो सकती है या फिर कोई तय राशि भी हो सकती है. एडवाइजर भी सलाह देते हैं कि आमदानी बढ़ने के साथ टॉप अप लेना एक समझदारी वाला विकल्‍प है. यह आपके टारगेट को समय से पहले पूरा कर सकता है. बाजार में ऐसे कई म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जिनमें SIP करने पर लंबे समय से 15 से 20 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा है. यानी थोड़ी थोड़ी रकम को अनुशासित तरीके से निवेश कर आप करोड़पति बन सकते हैं. 

Advertisment

DSP Small Cap Fund

15 साल में रिटर्न: 22% सालाना
मंथली 10,000 SIP + 10%

15 साल में वैल्‍यू: 2,08,59,146 रुपये (2.08 करोड़)
कुल निवेश: 38,12,698 रुपये (38 लाख)
फायदा: 1,70,46,449 रुपये (1.71 करोड़)

Franklin Ind Smaller Companies Fund

15 साल में रिटर्न: 21.22% सालाना
मंथली 10,000 SIP + 10%

15 साल में वैल्‍यू: 1,93,69,772 रुपये (1.94 करोड़)
कुल निवेश: 38,12,698 रुपये (38.12 लाख)
फायदा: 1,55,57,074 रुपये (1.56 करोड़)

ICICI Pru Technology Fund

15 साल में रिटर्न: 20.88% सालाना
मंथली 10,000 SIP + 10%

15 साल में वैल्‍यू: 1,87,59,606 रुपये (1.88 करोड़)
कुल निवेश: 38,12,698 रुपये (38.12 लाख)
फायदा: 1,49,46,908 रुपये (1.50 करोड़)

HDFC Mid-Cap Opp 

15 साल में रिटर्न: 20.79% सालाना
मंथली 10,000 SIP + 10%

15 साल में वैल्‍यू: 1,86,01,875 रुपये (1.86 करोड़)
कुल निवेश: 38,12,698 रुपये (38.12 लाख)
फायदा: 1,47,89,177 रुपये (1.48 करोड़)

Edelweiss Mid Cap Fund

15 साल में रिटर्न: 20.58% सालाना
मंथली 10,000 SIP + 10%

15 साल में वैल्‍यू: 1,82,39,842 रुपये (1.82 करोड़)
कुल निवेश: 38,12,698 रुपये (38.12 लाख)
फायदा: 1,44,27,144 रुपये (1.44 करोड़)

(सोर्स: वैल्यू रिसर्च)

पावर ऑफ कंपाउंडिंग का फायदा

SIP में निवेश करने से आपको कंपाउंडिंग की ताकत का पूरा फायदा मिलता है. यह आपको समय के साथ अपने रिटर्न को बढ़ाने में मदद करती है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि मान लिया आप किसी इक्विटी फंड में 10,000 रुपये का निवेश करते हैं जो आपको सालाना 20 फीसदी रिटर्न देता है. आप इक्विटी फंड से अपना मुनाफा नहीं निकालते हैं, यानी वह 2000 रुपये का मुनाफा प्रभावी रूप से आपकी म्यूचुअल फंड स्कीम में रीइन्‍वेस्‍ट हो जाता है. अब आपका कुल फंड बढ़कर 12,000 रुपये हो गया. अब आगे आपको जो रिटर्न मिलेगा, वह 12,000 रुपये पर मिलेगा. 

(नोट: हम यहां म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं. यहां एसआईपी कैलकुलेट के आधार पर एक जानकारी दी गई है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट से सलाह लें.)

Sip Sip Investment mutual funds Top Up Sip