/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/mG56kSay8SaJjooz1Tnc.jpg)
Mutual Funds: मई 2023 में स्मॉलकैप में निवेश मंथली बेसिस पर 50 फीसदी बढ़कर 3282 करोड़ रुपये हो गया है.
Mutual Funds SIP Strategy: म्यूचुअल फंड निवेशकों का जोर फिलहाल स्मॉलकैप फंड्स पर है. मई में भले ही इक्विटी इनफ्लो 50 फीसदी घट गया है. लेकिन दूसरी ओर निवेशक स्मॉकैप शेयरों में जमकर पैसा लगा रहे हैं. मंथली बेसिस पर स्मॉलकैप फंड में निवेश 50 फीसदी बढ़कर 3282 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं ओवरआल इक्विटी म्यूचुअल फंड में होने वाला निवेश एम्फी के डाटा के अनुसार मई के महीने में आधा होकर 3,240 करोड़ रुपये रह गया. फिलहाल स्मॉलकैप में जमकर खरीदारी के चलते इन स्कीम का शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म रिटर्न भी बेहतर हुआ है. बीते 5 साल में कुछ स्कीम ने निवेशकों का पैसा डबल या डबल से भी ज्यादा कर दिया.
एक्सपर्ट का कहना है कि आगे बाजार के लिए आउटलुक बेहतर आ रहे हैं. मैक्रो कंडीशंस और ग्रोथ इंडीकेटर्स में लगातार सुधार के संकेत हैं. ऐसे में निवेशकों को मिडकैप और स्मालकैप में हाई रिटर्न जेनरेट होने की उम्मीद है. इसी वजह से स्मालकैप पर निवेशकों का ज्यादा जोर है. स्मालकैप और मिडकैप में अवसर भी बहुत ज्यादा हैं. इस सेग्मेंट में बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जो अपनी क्षमता के लिहाज से अंडरवैल्यूड हैं. आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे इनके शेयरों में अच्छी खासी ग्रोथ की संभावनाएं हैं. इसी वजह से निवेशक खासतौर से स्मालकैप की ओर शिफ्ट हुए हैं. इनमें रिस्क जरूर लार्जकैप से ज्यादा है, लेकिन लंबी अवधि में ये स्कीम हाई रिटर्न जेनरेट कर सकती हैं.
5 साल में टॉप प्रदर्शन वाली स्कीम
क्वांट स्मालकैप
5 साल में SIP रिटर्न: 38.62% सालाना
5 साल में 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू: 7.60 लाख रुपये
5 साल में कुल निवेश: 3 लाख रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 0.62%
निप्पॉन इंडिया स्मालकैप
5 साल में SIP रिटर्न: 31.26% सालाना
5 साल में 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू: 6.41 लाख रुपये
5 साल में कुल निवेश: 3 लाख रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 0.80%
ICICI प्रू स्मालकैप
5 साल में SIP रिटर्न: 28.41% सालाना
5 साल में 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू: 6 लाख रुपये
5 साल में कुल निवेश: 3 लाख रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 0.86%
कोटक स्मालकैप
5 साल में SIP रिटर्न: 28.25% सालाना
5 साल में 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू: 5.99 लाख रुपये
5 साल में कुल निवेश: 3 लाख रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 0.45%
Axis स्मालकैप
5 साल में SIP रिटर्न: 27.53% सालाना
5 साल में 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू: 5.89 लाख रुपये
5 साल में कुल निवेश: 3 लाख रुपये
एक्सपेंस रेश्यो: 0.55%
FY23: सिर्फ 76 दिनों में निवेशकों की दौलत 33.82 लाख करोड़ बढ़ी, BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 292 लाख करोड़ के पार
3 साल की बेस्ट परफॉर्मिंग स्कीम
क्वांट स्मालकैप: 36.34%
निप्पॉन इंडिया स्मालकैप: 33.84%
टाटा स्मालकैप: 32.65%
HDFC स्मालकैप: 32.27%
HSBC स्मालकैप: 31.37%
1 साल की बेस्ट परफॉर्मिंग स्कीम
HDFC स्मालकैप: 44.68%
फ्रैंकलिन Ind स्मालर कंपनीज: 40.36%
निप्पॉन इंडिया स्मालकैप: 39%
टाटा स्मालकैप: 38.90%
क्वांट स्मालकैप: 38.54%
(Source: Value Research)