scorecardresearch

SFB FD: स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी ​करने पर मिल सकता है 9% तक ब्याज, क्या इनमें रिस्क भी है या फुल सेफ?

SFB FD Rates: स्‍माल फाइनेंस बैंक (SFB) अपनी एफडी पर 8 से 9 फीसदी सालाना ब्याज दे रहे हैं, जो महंगाई को मात दे सकते हैं. ब्याज दरों में ये आकर्षक हैं, RBI द्वारा रेगुलेट हो रहे हैं.

SFB FD Rates: स्‍माल फाइनेंस बैंक (SFB) अपनी एफडी पर 8 से 9 फीसदी सालाना ब्याज दे रहे हैं, जो महंगाई को मात दे सकते हैं. ब्याज दरों में ये आकर्षक हैं, RBI द्वारा रेगुलेट हो रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Fixed Deposit Interest

FD Latest Rates: nज्यादातर प्रमुख बैंक एफडी पर 6.5 फीसदी से 7 फीसदी सालाना ब्याज ही दे रहे हैं, जो एक तरह से महंगाई दर के आस पास ही है. (file image)

Small Finance FD Rates: रिजर्व बेंक द्वारा मई 2022 से अबतक रेपासे रेट में भले ही 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है, लेकिन बैंकों ने इस रेश्यो में फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिए जाने वाला ब्याज नहीं बढ़ाया है. टरी भी ज्यादातर प्रमुख बैंक एफडी पर 6.5 फीसदी से 7 फीसदी सालाना ब्याज ही दे रहे हैं, जो एक तरह से महंगाई दर के आस पास ही है. वहीं स्‍माल फाइनेंस बैंक (SFB) अपनी एफडी पर 8 से 9 फीसदी सालाना ब्याज दे रहे हैं, जो महंगाई को मात दे सकते हैं. ब्याज दरों में ये आकर्षक हैं, आरबीआइ्र द्वारा रेगुलेट हो रहे हैं, फिर इनमें एफडी करने में क्या कनफ्यूजन हो सकता है. क्या इसमें कहीं कोई रिस्क भी छुपा है.

छोटा सा है रिस्क, समझ लें

स्माल फाइनेंस बैंक का बिजनेस मॉडल ऐसा है कि ये उन लोगों को भी कर्ज देते हैं, जिन्हें प्रमुख बैंकों से कर्ज नहीं मिलता है. लेकिन इसी वजह से ये कर्ज के बदले ज्यादा ब्याज लेते हैं. इसी वजह से उन्हें अपने जमाकर्ताओं को ज्यादा ब्याज देने के लिए स्पेस मिल जाता है. लेकिन यहीं एक छोटा सा रिस्क भी है. ये बैंक जिन लोगों को कर्ज देते हैं, वे समय से लौटा पाएंगे या नहीं, यह एक सवाल रहता है. अगर बैंक से लोन लेने वाले डिफाल्ट कर गए तो इसका असर जमाकर्ताओं पर भी पड़ सकता है. हालांकि स्माल फाइनेंस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाइसेंस मिलता है और रेगुलेट किया जाता है. आरबीआई ही इनके कामकाज के लिए समय समय पर दिशा-निर्देश देता है और नियमित रूप से उनके संचालन की मॉनिटरिंग करता है.

Advertisment

G-Sec: क्या होता है गवर्नमेंट बॉन्ड, क्या रिस्क फ्री रिटर्न के लिए FD से अच्छा है विकल्प?

स्माल फाइनेंस बैंक एफडी रेट

सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक: 8.25%
फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक: 8.00%
यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक: 7.65%
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक: 7.50%
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक: 7.20%
इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक: 7.25%
जना स्माल फाइनेंस बैंक: 7.25%
AU स्माल फाइनेंस बैंक: 7.25%
RBL बैंक: 7.10%

(नोट: सीनियर सिटीजंस को ज्यादातर बैंक 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देते हैं. वहीं कुछ बैंक अपनी 1 साल से 5 साल के टेन्योर पर अधिकतम 9 फीसदी सालाना ब्याज भी दे रहे हैं.)

Green Fixed Deposit: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लॉन्‍च किया ग्रीन एफडी, कैसे काम करती है ये स्‍कीम, समझें खासियत

5 लाख रुपये तक की जमा सुरक्षित

किसी बैंक में 5 लाख रुपये तक की जमा इंश्योर्ड होती है. यह राशि डीआईसीजीसी (डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन) के डिपॉजिट इंश्योरेंस प्रोग्राम के तहत इंश्योर्ड होती है. यह गारंटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में डिपॉजिट्स पर भी मिलती है. इसका मतलब हुआ कि अगर आपने किसी स्माल फाइनेंस बैंक में अपने पैसे किसी भी रूप में जमा किए हैं, तो अधिकतम 5 लाख रुपये तक की जमा सुरक्षित रहेगी और अगर किसी वजह से बैंक डिफॉल्ट हो जाता है तो आपको 5 लाख रुपये तक मिलेंगे. बेहतर है कि आप इससे ज्यादा की राशि एक ही बैंक में न जमा करें.

बैंक की रेटिंग देख लें

अक्सर स्माल फाइनेंस बैंक की एफडी स्कीम की रेटिंग क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों द्वारा की जाती है. CRISIL, ICRA और CARE जैसी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां SFB को उनकी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी, एसेट क्वालिटी, मैनेजमेंट की क्षमता और अन्य मापदंडों के आधार पर रेट करती हैं. हाई क्रेडिट रेटिंग का संकेत है कि वित्तीय स्थिति मजबूत है और जमाकर्ताओं की जमा राशि लौटाने में रिस्क बहुत कम है. जबकि खराब रेटिंग वाले बैंकों से दूर रहने में भलाई है.

Fixed Deposits Fixed Deposit Interest Rates