scorecardresearch

Small Savings Scheme Interest Rate Hiked: आम निवेशकों को सरकार का तोहफा, 1 से 2 साल के FD और रिकरिंग डिपॉजिट पर 0.30% तक बढ़ाया ब्याज

सरकार ने 5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट पर चालू वित्त की दूसरी तिमाही में 30 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि की है.

सरकार ने 5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट पर चालू वित्त की दूसरी तिमाही में 30 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Indian-notes-Reuters-photo-2-1

PPF दरों को एक बार फिर अपरिवर्तित रखा गया. इसे आखिरी बार अप्रैल-जून 2020 में बदला गया था, तब इसे 7.9 फीसदी से घटाकर 7.1 फीसदी किया गया था.

केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम के निवेशकों को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में तोहफा दिया है. सरकार ने एक से दो साल के फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी और रिकरिंग डिपॉजिट पर 30 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.30 फीसदी तक ब्याज बढ़ाया है. नई ब्याज दरें 1 जुलाई 2023 से लागू है. सरकार ने वित्त वर्ष 2023-2024 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए ब्याज दरें बढ़ाई हैं. वित्र मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन के जरिए यह जानकारी दी.

इन स्कीम के ब्याज में नहीं हुआ बदलाव

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की. जारी नोटिफिकेसन में वित्त मंत्रालय ने बताया कि ज्यादातर स्माल सेविंग स्कीम की ब्याज दरें समान स्तर पर हैं. 1-साल और 2-साल के एफडी और रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में मामूली बदलाव किए गए हैं. वित्त मंत्रालय ने 30 जून को कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर अब 4 फीसदी से 8.2 फीसदी के बीच होगी. सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NCS), किसान विकास पत्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि एकाउंट स्कीम (SSAS) जैसी योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. नीचे लिस्ट में ब्योरा देख सकते हैं.

Advertisment
Revised Small Saving Scheme Interest Rates
FY23 की अंतिम तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ब्याज दरों में किए गए बदलाव का ब्योरा यहां देख सकते हैं.

PPF दरों को एक बार फिर अपरिवर्तित रखा गया. इसे आखिरी बार अप्रैल-जून 2020 में बदला गया था, तब इसे 7.9 फीसदी से घटाकर 7.1 फीसदी किया गया था. पिछले 12 महीनों में यह चौथी बार है, जब केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं.

दूसरी तिमाही में इन स्कीम पर बढ़ाई गईं ब्याज दर

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक संशोधित दरों के तहत 1-साल और 2-साल के एफडी ब्याज दर पर10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़त देखी जाएगी,वहीं 5-साल की रिकरिंग डिपॉजिट पर 30 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी होगी. यह वृद्दि कल से 30 सितंबर 2023 तक लागू रहेगी.

Fd Recurring Deposit