scorecardresearch

1 लाख का निवेश बन गया 10 लाख, इन 5 स्मॉलकैप स्कीम ने किया बड़ा कमाल, 10 साल में 940% तक रिटर्न

Smallcap Funds Return : पिछले दिनों स्‍मॉलकैप स्‍टॉक्‍स ने आउटपरफॉर्म किया. इसलिए निवेशकों ने भी म्‍यूचुअल फंड की स्‍मॉलकैप कैटेगरी को खूब पसंद किया. इससे स्‍मॉलकैप फंड का न सिर्फ 1 या 2 साल का रिटर्न, बल्कि लंबी अवधि का रिटर्न और मजबूत हुआ है.

Smallcap Funds Return : पिछले दिनों स्‍मॉलकैप स्‍टॉक्‍स ने आउटपरफॉर्म किया. इसलिए निवेशकों ने भी म्‍यूचुअल फंड की स्‍मॉलकैप कैटेगरी को खूब पसंद किया. इससे स्‍मॉलकैप फंड का न सिर्फ 1 या 2 साल का रिटर्न, बल्कि लंबी अवधि का रिटर्न और मजबूत हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stock market on all time high today

Quality Schemes : क्वालिटी स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि में हाई रिटर्न देने की क्षमता होती है. (Pixabay)

Small Cap Mutual Funds : पिछले कुछ महीनों का एवरेज देखें तो स्मॉलकैप फंडों में अच्‍छा खासा निवेश आया है. इसकी एक वजह है कि पिछले दिनों स्‍मॉलकैप स्‍टॉक्‍स (Small Cap Stocks) ने आउटपरफॉर्म किया. इसलिए बेहतर रिटर्न पाने के लिए निवेशकों ने म्‍यूचुअल फंड की स्‍मॉलकैप कैटेगरी को खूब पसंद किया. इसका नतीजा देखने को भी मिला, जब स्‍मॉलकैप फंड का न सिर्फ 1 या 2 साल का रिटर्न, बल्कि लंबी अवधि का रिटर्न और मजबूत हुआ है. हमने यहां ऐसे 5 स्‍मॉलकैप म्‍यूचुअल फंड की जानकारी दी है, जिन्‍होंने बीते 10 साल में सबसे अच्‍छा परफॉर्म (Small Cap Funds Return) किया है. इन स्‍कीम में निवेशकों का पैसा 10 साल में 10 गुना बढ़ गया है. रना चाहिए.

क्या हैं स्मॉल कैप फंड

स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड प्रमुख रूप से 5,000 करोड़ रुपये से कम मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं. यह इक्विटी म्यूचुअल फंड की एक सब-कैटेगरी है और इनका प्रदर्शन बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित होता है. स्मॉल कैप कंपनियों में बाजार में गिरावट के दौरान अधिक अस्थिरता यानी वोलैटिलिटी दिखती है. हालांकि बेस्ट स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि में हाई रिटर्न देने की क्षमता होती है. स्मॉल-कैप फंड में, फंड मैनेजर पोर्टफोलियो का कम से कम 65 फीसदी स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करता है. 10 साल में टॉप रिटर्न वाले फंड.....

Advertisment

निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड 

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 26.36% सालाना
10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न: 940% 
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्‍यू: 10,40,092 रुपये 
10 साल में एसआईपी निवेश पर रिटर्न: 25.02% सालाना
कुल एसेट्स: 45749 करोड़ रुपये
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.52%

SBI स्‍मॉलकैप फंड 

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 25.38% सालाना
10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न: 863% 
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्‍यू: 9,62,777 रुपये 
10 साल में एसआईपी निवेश पर रिटर्न: 21.77% सालाना
कुल एसेट्स: 27759.65 करोड़ रुपये
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.62%

Axis स्‍मॉलकैप फंड

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 23.83% सालाना
10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न: 750% 
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्‍यू: 8,50,042 रुपये 
10 साल में एसआईपी निवेश पर रिटर्न: 22.52% सालाना
कुल एसेट्स: 20136.63 करोड़ रुपये
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 0.52%

DSP स्‍मॉलकैप फंड 

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 22.32% सालाना
10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न: 651% 
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्‍यू: 7,51,330 रुपये 
10 साल में एसआईपी निवेश पर रिटर्न: 19.64% सालाना
कुल एसेट्स: 13038.55 करोड़ रुपये
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.77%

Kotak स्‍मॉलकैप फंड 

10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न: 21.71% सालाना
10 साल में एकमुश्‍त निवेश पर एबसॉल्‍यूट रिटर्न: 615% 
1 लाख निवेश की 10 साल में वैल्‍यू: 7,14,698 रुपये 
10 साल में एसआईपी निवेश पर रिटर्न: 20.77% सालाना
कुल एसेट्स: 14815.19 करोड़ रुपये
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.65%

(Source: Value Research, Cleartax, Groww)

स्मॉल कैप फंड्स की खासियत

सेबी के नियमों के अनुसार, स्मॉल-कैप फंडों को अपने इन्वेस्टमेंट कॉर्पस का कम से कम 65 फीसदी स्मॉल-कैप शेयरों में आवंटित करना होता है.
स्मॉलकैप में मिड टर्म की अवधि में मिडकैप और लार्जकैप की तुलना में रिस्क लेवल ज्‍यादा होता है, लेकिन वे हायर रिटर्न दे सकते हैं और लंबी अवधि में दूसरी कैटेगरी से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
स्मॉल-कैप कंपनियों के पास ज्‍यादा एक्सपेंशन की संभावना है, जिससे ग्रोथ की संभावनाएं भी ज्‍यादा हाती हैं. 
इनके जरिए पोर्टफोलियो बैलेंस होता है.

Small Cap Funds Return Small Cap Mutual Funds mutual funds Small Cap Stocks