/financial-express-hindi/media/post_banners/SeBB8ibD4Hm8TqOfeREU.jpg)
कोरोना संकट में सरकार कम भाव पर सोना खरीदने का मौका दे रही है. अगले 6 महीने में 6 बार गोल्ड बांड जारी होंगे.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Cwy4zRqXVksKTNz5GqQM.jpg)
Sovereign Gold Bonds: कोरोना वायरस महामारी संकट काल में सोना सेफ हैवन बन गया है. सोने में इस साल अबतक करीब 19 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. ऐसे में अगर आप भी सोने में निवेश करना चाहते हैं लेकिन लॉकडाउन के चलते फिजिकल गोल्ड नहीं खरीद पा रहे तो सरकार कम भाव पर सोना खरीदने का मौका देने जा रही है. सरकार ने अगले 6 महीने में यानी अप्रैल से लेकर सितबंर तक 6 बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) जारी करने का फैसला किया है. टाइमलाइन के मुताबिक, बॉन्ड सितंबर तक 6 किस्तों में जारी किए जाएंगे. सॉवरेन बांड के जरिए आप बाजार के भाव से सस्ते में सोना खरीद सकते हैं. वहीं आपको इस पर 2.5 फीसदी रिटर्न भी मिलेगा.
एमसीएक्स की बात करें तो सोने के दाम इस समय असमान पर है. आज सोना एमसीएक्स पर 46,640 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो इसका रिकॉर्ड स्तर है. ऐसे में सॉवरेन गोल्ड बांड के जरिए आप बाजार भाव से सस्ते में सोने में निवेश कर सकते हैं. दूसरी बात कि मौजूदा समय में कैपिटल मार्केट की हालत खराब है. इक्विटी हो या म्यूचुअल फंड निवेशकों को हर जगह नुकसान उठाना पड़ रहा है. स्माल सेविंग्स स्कीम पर सरकार ब्याज दरों को घटाने में लगी है. वहीं इस साल सोने ने अबतक करीब 19 फीसदी रिटर्न दिया है, जो दूसरे सभी एसेट क्लास के मुकाबले ज्यादा है. एक्सपर्ट आगे भी इसमें तेजी बने रहने की उम्मीद जता रहे हैं.
कब-कब जारी होंगे बॉन्ड
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किस्त को 2020-21 सीरीज नाम दिया गया है.
पहली सीरीज: पहली सीरीज में 20 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल के बीच इसका सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. पहली किस्त 28 अप्रैल को जारी किया जाएगी.
दूसरी सीरीज: 11 मई से लेकर 15 मई के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसकी किस्त 19 मई को जारी की जाएगी.
तीसरी सीरीज: 8 जून से लेकर 12 के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसकी किस्त 16 जून को जारी की जाएगी.
चौथी सीरीज: 6 जुलाई से लेकर 10 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसकी किस्त 14 जुलाई को जारी की जाएगी.
पांचवीं सीरीज: 3 अगस्त से लेकर 7 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसकी किस्त 11 अगस्त को जारी की जाएगी.
छठी सीरीज: 31 अगस्त से लेकर 4 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसकी किस्त 8 सितंबर को जारी की जाएगी.
1 ग्राम भी खरीद सकते हैं सोना
कोई शख्स एक वित्त वर्ष में मिनिमम 1 ग्राम और मैक्सिमम 4 किलोग्राम तक वैल्यू का बॉन्ड खरीद सकता है. हालांकि किसी ट्र्स्ट के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 किग्रा है.
गोल्ड बॉन्ड के फायदे
गोल्ड बांड में सोने में आने वाली तेजी का फायदा तो मिलता ही है. इस पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज भी मिलता है. ब्याज निवेशक के बैंक खाते में हर 6 महीने पर जमा किया जाएगा. अंतिम ब्याज मूलधन के साथ मेच्योरिटी पर दिया जाता है. मेच्योरिटी पीरियड 8 साल है, लेकिन 5 साल, 6 साल और 7 साल का भी विकल्प होता है. अगर सोने के बाजार मूल्य में गिरावट आती है तो कैपिटल लॉस का खतरा भी हो सकता है.
ऑनलाइन खरीदें तो 50 रु की छूट
ऑनलाइन खरीदने पर निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी. गोल्ड बांड की कीमतें
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की ओर से पिछले 3 दिन 999 प्योरिटी वाले सोने की दी गई कीमतों के आधार पर तय होती हैं. इस औसत भाव पर सरकार कुछ दूट देकर गोल्ड बांड की कीमत तय करती है.
कहां से खरीद सकते हैं
गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसकी बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), चुनिंदा डाकघरों और एनएसई व बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज के जरिए भी होगी.