/financial-express-hindi/media/post_banners/BHqCvoAJOUmKJ2hP0tHP.jpg)
Bajaj Finance: बजाज फाइनेंस ने स्पेशल एफडी का विकल्प दिया है, जहां 8.60 तक ब्याज है.
Bajaj Finance FD Rates: एनबीएफसी कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का शेयर जहां लंबी अवधि में मल्टीबैगर साबित हुआ है, वहीं ये कंपनी फिक्स्ड इनकम चाहने वालों को भी बेहतर रिटर्न ऑफर किया है. बजाज फाइनेंस ने अपनी एफडी पर (Bajaj Finance FD Rates) ब्याज दरों में 0.40 फीसदी का इजाफा किया है. जिसके बाद सीनियर सीटिजंस के लिए बजाज फाइनेंस की एफडी पर ब्याज दर 8.60 फीसदी पर पहुंच गई है. कंपनी 44 महीने की अवधि वाली एफडी पर सीनियर सिटीजंस को यह ऑफर दे रही है. जबकि साकमान्य ग्राहकों को 44 महीने की एफडी पर 8.35 फसदी ब्याज मिलेगा. नई ब्याज दरें 10 मई, 2023 से प्रभावी हो गई हैं. कंपनी ने 36 महीने से लेकर 60 महीने तक की विभिन्न फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों को बढ़ाया है.
बजाज फाइनेंस की स्पेशल एफडी
33 महीने की एफडी
सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर: 7.75 फीसदी
सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर: 8 फीसदी
44 महीने की एफडी
सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर: 8.35 फीसदी
सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर: 8.60 फीसदी
बजाज फाइनेंस: अलग अलग टेन्योर पर FD Rates
12-23 महीने की एफडी
सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर: 7.4 फीसदी
सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर: 7.65 फीसदी
15-23 महीने की एफडी
सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर: 7.5 फीसदी
सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर: 7.75 फीसदी
24 महीने की एफडी
सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर: 7.55 फीसदी
सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर: 7.8 फीसदी
25-35 महीने की एफडी
सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर: 7.6 फीसदी
सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर: 7.65 फीसदी
36-60 महीने की एफडी
सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर: 8.05 फीसदी
सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर: 8.30 फीसदी
(नोट: बजाज फाइनेंस एफडी पर संशोधित दरें 5 करोड़ रुपये तक के नए डिपॉजिट्स और मैच्योर हो रहे डिपॉजिट्स के रिन्यू कराने पर लागू होंगी.)
FD की रेटिंग
Crisil की AAA/स्टेबल रेटिंग
ICRA की AAA/स्टेबल रेटिंग
यानी एफडी को रेटिंग एजेंसियों से सबसे बेहतर स्थिरता रेटिंग मिली हुई है, जो निवेशकों के लिए निवेश के सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक है. बजाज फाइनेंस एंड-टू-एंड डिजिटल और पेपरलेस प्रक्रिया के साथ घर से निवेश करने की सुविधा प्रदान करती है. ऑनलाइन एफडी प्रक्रिया के साथ, निवेशक कुछ ही मिनटों में एफडी बुक कर सकते हैं और आकर्षक ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं.
बजाज फाइनेंस लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट- फिक्स्ड डिपॉजिट एंड इंवेस्टमेंट्स- सचिन सिक्का का कहना है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फायदा एफडी को मिलने से यह निवेश का पसंदीदा विकल्प बन गई है. एफडी पर बजाज फाइनेंस की महंगाई को मात देने वाली ब्याज दरें ग्राहकों को एक सुरक्षित निवेश विकल्प प्रदान करती हैं और उन्हें डिपॉजिट्स पर ज्यादा रिटर्न कमा पाने में सक्षम बनाती हैं. जमाकर्ता हमारे डिजिटल माध्यमों के जरिए कुछ ही मिनटों में एफडी करा सकते हैं.