scorecardresearch

PMJDY: जनधन योजना में मिलते हैं ये 10 खास फायदे, खातों में जमा रकम 1.07 लाख करोड़ के पार

PMJDY: जीरो बैलेंस के साथ खुलने वाले जनधन योजना में दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी, चेक बुक समेेत कई दूसरे लाभ भी मिलते हैं.

PMJDY: जीरो बैलेंस के साथ खुलने वाले जनधन योजना में दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी, चेक बुक समेेत कई दूसरे लाभ भी मिलते हैं.

author-image
FE Online
New Update
Special Benefits under PMJDY Scheme all you need to know about jan dhan accounts

PMJDY: जीरो बैलेंस के साथ खुलने वाले जनधन खातों में दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी, चेक बुक समेत कई दूसरे लाभ भी मिलते हैं.

Special Benefits under PMJDY Scheme all you need to know about jan dhan accounts PMJDY: जीरो बैलेंस के साथ खुलने वाले जनधन खातों में दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी, चेक बुक समेत कई दूसरे लाभ भी मिलते हैं.

मोदी सरकार की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत खुले खातों में जमा रकम का आंकड़ा 1.07 लाख करोड़ के पार चला गया है. इस योजना में अबतक 37 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी हो चुके हैं. जीरो बैलेंस के साथ खुलने वाले जनधन योजना में दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी, चेक बुक समेेत कई दूसरे लाभ भी मिलते हैं. आइए जानते हैं जनधन खाताधारकों को मिलने वाले 10 खास फायदों के बारे में...

PMJDY में मिलने वाले 10 खास फायदे...

Advertisment
  1. जमा पर ब्याज
  2. दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर
  3. न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना आवश्यक नहीं
  4. 30 हजार रुपये का लाइफ कवर, जिसका भुगतान लाभार्थी की मृत्यु पर किया जाता है. हालांकि, इसके लिए पात्रता शर्तों को पूरा करना जरूरी है.
  5. पूरे भारत में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा
  6. सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत सीधे जनधन खातों में फंड ट्रांसफर
  7. छह माह तक खातों का संतोषजनक संचालन के बाद ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी की सुविधा
  8. पेंशन और बीमा प्रोडक्ट का एक्सेस
  9. जनधन योजना के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का क्लेम तभी मिलेगा जब रूपे कार्डधारक किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम, पीओएस, ई-कॉम आदि चैनल पर कम से कम एक सफल वित्तीय अथवा गैर- वित्तीय लेनदेन या तो अपने स्वयं के बैंक (उसी बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रुपे कार्ड धारक) और/अथवा किसी दूसरे बैंक (अन्य बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रूपे कार्डधारक) के माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो, रूपे बीमा कार्यक्रम वित्त वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे.
  10. प्रति परिवार, खासकर परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.

PMJDY में अबतक 37.55 करोड़ खुले खाते

आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर 2019 तक जनधन योजना के तहत खुले खातों की संख्या 37.55 करोड़ हो चुकी है. वहीं इन खातों में जमा रकम 1,07,172.54 करोड़ रुपये है. जिन क्षेत्रों में बैंक शाखाएं उपलब्ध नहीं हैं, वहां 1.26 लाख बैंक मित्र लाभार्थियों तक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं. बता दें, पीएम मोदी ने 28 अगस्त 2014 को यह स्कीम लॉन्च की थी.

जनधन खातों को किसी भी बैंक ब्रांच या बैंक मित्र आउटलेट पर खोला जा सकता है. यह खाता जीरो बैलेंस पर खोला जाता है. हालांकि, यदि खाताधारक चेक बुक चाहता है तो उसे अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की शर्त पूरी करनी होगी.