scorecardresearch

श्री लोटस डेवलपर्स IPO, आशीष कचोलिया, अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान ने किया है निवेश, आपका क्‍या है प्‍लान?

IPO Alert : श्री लोटस डेवलपर्स के प्रमुख निवेशकों में भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले आशीष कचोलिया, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के अलावा ऋतिक, टाइगर श्रॉफ जैसे नाम शामिल हैं.

IPO Alert : श्री लोटस डेवलपर्स के प्रमुख निवेशकों में भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले आशीष कचोलिया, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के अलावा ऋतिक, टाइगर श्रॉफ जैसे नाम शामिल हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Canara HSBC Life IPO, Subscribe Canara HSBC Life IPO,  Canara HSBC Life IPO Price Band, Brokerage on Canara HSBC Life IPO, Canara HSBC Life IPO GMP

Sri Lotus Developers IPO : श्री लोटस डेवलपर्स रियल एस्टेट कंपनी है. यह खासतौर पर लग्जरी और अल्ट्रा-लग्जरी मकानों और ऑफिस के प्रोजेक्ट बनाती है. (Image: FE File)

Sri Lotus Developers IPO Set to Open : आईपीओ मार्केट में इस पूरे हफ्ते एक्‍शन रहने वाला है. रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली रियल्‍टी कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स का आईपीओ (Sri Lotus Developers IPO) कल 30 जुलाई 2025 को खुल रहा है. इसे 1 अगस्‍त 2025 तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 792 करोड़ रुपये है. कंपनी का स्‍टॉक BSE और NSE पर 6 अगस्त को लिस्ट होंगे, जबकि शेयरों का अलॉटमेंट 4 अगस्त को होगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 140 से150 रुपये प्रति शेयर तय किया है. 

कचोलिया से लेकर अमिताभ बच्‍चन तक का निवेश

श्री लोटस डेवलपर्स के प्रमुख निवेशकों में भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia), सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के अलावा ऋतिक, टाइगर श्रॉफ जैसे नाम शामिल हैं. भारत के मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया ने इस कंपनी में 50 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

Advertisment

शाहरुख खान ने इस कंपनी में 10.10 करोड़ रुपये और अमिताभ बच्चन ने 10 करोड़ रुपये निजी प्लेसमेंट के तहत 150 प्रति शेयर की दर से निवेश किया है. इसके अलावा बॉलीवुड के अन्य दिग्गज जैसे ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, एकता रवि कपूर, तुषार कपूर, और जितेंद्र भी इस निजी प्लेसमेंट में शामिल थे.  कंपनी के प्रमोटर आनंद कमलनयन पंडित, जो एक प्रमुख फिल्म निर्माता और डिस्ट्रिब्यूटर भी हैं.

Sri Lotus Developers IPO GMP : 30%

श्री लोटस डेवलपर्स के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में अच्‍छा खासा क्रेज दिख रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक 45 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 150 रुपये के लिहाज से 30 फीसदी प्रीमियम है. यही ट्रेंड रहा तो कंपनी का स्‍टॉक 150 रुपये इश्‍ययू प्राइस की तुलना में 195 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. 

कंपनी के बारे में 

श्री लोटस डेवलपर्स मुंबई की एक रियल एस्टेट कंपनी है. यह खासतौर पर लग्जरी और अल्ट्रा-लग्जरी मकानों और ऑफिस के प्रोजेक्ट बनाती है. कंपनी साल 2015 में शुरू हुई थी और इसका फोकस मुंबई के वेस्टर्न एरिया जैसे अंधेरी, विले पार्ले, बांद्रा वगैरह में हाई-एंड प्रोजेक्ट्स पर है. जिनकी कीमत 3 से 7 करोड़ रुपये के बीच है. कंपनी ने जून 2025 तक 9.3 मिलियन वर्ग फुट लैंड पर डेवलपमेंट किया है. इस समय कंपनी के पास करीब 0.93 मिलियन वर्ग फुट जमीन पर प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं.

मुनाफे में है कंपनी 

कंपनी का कारोबारी प्रदर्शन भी मजबूत है. फाइनेंशियल ईयर 2024 में कंपनी का मुनाफा 119.14 करोड़ रुपये रहा था. जबकि रेवेन्‍यू 466.19 करोड़ और खर्च 305.07 करोड़ रुपये रहा था. वहीं फाइनेंशियल ईयर 2025 में कंपनी का मुनाफा 227.89 करोड़ रुपये रहा. जबकि रेवेन्‍यू और कुल खर्च 569.28 करोड़ रुपये और 262.46 करोड़ रुपये था. 

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल 

IPO के जरिए मिलने वाली रकम का प्रमुख हिस्सा 550 करोड़ 3 सब्सिडियरी कंपनियों में लगाए जाने की योजना है, जो मुंबई में प्रमुख रियल एस्टेट विकास कार्यों का संचालन करती हैं. बाकी पैसा कंपनी अपने दूसरे खर्चों में लगाएगी. इस IPO को मैनेज करने की जिम्मेदारी Motilal Oswal Investment Advisors को मिली है. KFin Technologies इसका आईपीओ के रजिस्ट्रार हैं. 

Ipo