scorecardresearch

SSY Latest Calculator: सुकन्या स्कीम से जुटाना चाहते हैं 50 लाख रुपये? हर महीने कितना और कितने साल करना होगा निवेश

Sukanya Samriddhi Yojana : सुकन्या समृद्धि स्‍कीम, पोस्‍ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम है. मौजूदा तिमाही के लिए इस पर 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है. SSY में 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए अकाउंट खोल सकते हैं.

Sukanya Samriddhi Yojana : सुकन्या समृद्धि स्‍कीम, पोस्‍ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम है. मौजूदा तिमाही के लिए इस पर 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है. SSY में 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए अकाउंट खोल सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SSY, Sukanya Samriddhi Yojana, सुकन्या समृद्धि योजना, स्मॉल सेविंग्स स्कीम, पोस्‍ट ऑफिस, Small Savings Scheme, Return in SSY, SSY Calculator, SSY Latest Rules, SSY Latest Interest Rate

SSY : सुकन्या समृद्धि योजना में मैच्योरिटी पीरियड 21 साल की है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको सिर्फ 15 साल तक ही निवेश करना होता है. (Freepik)

SSY Calculator : सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खासतौर से बेटियों को ध्‍यान में रखकर केंद्र सरकार की पॉपुलर स्कीम है. इस स्‍कीम में नियममित रूप से निवेश कर आप अपने बेटी के लिए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं, जिससे उसे भविष्‍य में फाइनेंशियल सिक्‍योरिटी मिलेगी. बहुत से लोग बेटियों के हायर एजुकेशन या शादी विवाह को ध्‍यान में रखकर इस स्‍कीम में निवेश कर रहे हैं. सुकनया स्‍कीम के तहत अकाउंट किसी भी नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस की ब्रॉन्‍च में खुलवाया जा सकता है. स्‍कीम के तहत 2 बेटियों के लिए अलग अलग खाता खोल सकते हैं. जुड़वा होने की स्थिति में 2 से अधिक अकाउंट संभव है.

सुकन्या समृद्धि स्‍कीम, पोस्‍ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम है. मौजूदा तिमाही के लिए इस स्‍कीम पर 8.2 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है. सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए अकाउंट खोल सकते हैं. अगर नवजात बच्ची के नाम से स्कीम शुरू करें तो उसके 21 साल होते होते खाता मैच्योर हो  जाएगा, जब उसके हायर एजुकेशन या शादी विवाह के लिए उन पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत होगी. 

कितना कर सकते हैं अधिकतम निवेश 

Advertisment

सुकन्या समृद्धि योजना में मैच्योरिटी पीरियड 21 साल की है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको सिर्फ 15 साल तक ही निवेश करना होता है. 15 साल से 21 साल तक यानी 6 साल और इंतजार करने पर अकाउंट मैच्‍योर होता है. लेकिन इन 6 सालों के दौरान आपकी जमा राशि पर इस योजना के लिए फिक्‍स इंटरेस्‍ट रेट पर आपके खाते में ब्‍याज जुड़ता रहता है. इस स्‍कीम में आपको कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. 

SSY Calculator : कैसे जुटा सकते हैं 50 लाख फंड

SSY अकाउंट शुरू करने का साल : 2025
SSY में ब्याज दर : 8.2 फीसदी सालाना
सालाना निवेश : 1,09,000 रुपये (मंथली 9,083 रुपये)
15 साल में कुल निवेश : 16,35,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट : 50,34,040 रुपये
अकाउंट मैच्योर होने का साल : 2046
ब्याज का फायदा : 33,99,040 रुपये

SSY Calculator : मैक्सिमम कितना बनेगा फंड 

SSY अकाउंट शुरू करने का साल : 2025
SSY में ब्याज दर : 8.2 फीसदी सालाना
सालाना निवेश : 1,50,000 रुपये (मंथली 12,500 रुपये)
15 साल में कुल निवेश : 22,50,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट : 69,27,578 रुपये रुपये
अकाउंट मैच्योर होने का साल : 2046
ब्याज का फायदा : 46,77,578 रुपये

SSY : रिस्‍क फ्री इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍कीम 

सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा समर्थित होने के नाते 100 फीसदी सुरक्षित है. इसमें अगर अनुशासित तरीके से निवेश करें तो मैच्‍योरिटी पर बड़ा फंड जुटाया जा सकता है. इसमें तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है. मौजूदा तिमाही के लिए ब्याज दर 8.2 फीसदी है. सरकार हर तिमाही में समीक्षा कर ब्याज दरों में परिवर्तन या इसे स्थिर रख सकती है. SSY योजना में एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है. वहीं एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. निवेश का विकल्प मंथली बेसिस पर भी हो सकता है.

SSY : पूरी तरह से टैक्स फ्री स्कीम

सुकन्या समृद्धि योजना भी पीपीएफ की तरह ही पूरी तरह से टैक्स फ्री स्कीम है. सकन्या पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. पहला इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्‍स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्‍स फ्री है.

(सोर्स- SSY कैलकुलेटर, India Post)

Deposit Rules in SSY SSY Calculator SSY