scorecardresearch

SSY Vs चाइल्ड म्यूचुअल फंड: कहां लगाएं पैसा? कैलकुलेशन समझकर लें फैसला

पैरेंट्स के लिए बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता होना आम बात है. यह प्लानिंग जरूरी है कि बच्चे के बालिग होने से पहले अच्छी खासी बचत कर पाएं.

पैरेंट्स के लिए बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता होना आम बात है. यह प्लानिंग जरूरी है कि बच्चे के बालिग होने से पहले अच्छी खासी बचत कर पाएं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
sukanya samridhi account, SSY Vs Child Mutual Fund, where should invest money for your daughter's future, sukanya samridhi yojana, mutual fund, best mutual funds for children, small savings scheme, safe return, market risk

In the Sukanya Samriddhi Scheme, either parents or legal guardians on behalf of their girl children can invest for up to 2 daughters aged below 10 years. The scheme can also be opened for an adopted girl child.

SSY Vs Child Mutual Fund, where should invest money for your daughter's future, sukanya samridhi yojana, mutual fund, best mutual funds for children, small savings scheme, safe return, market risk पैरेंट्स के लिए बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता होना आम बात है. यह प्लानिंग जरूरी है कि बच्चे के बालिग होने से पहले अच्छी खासी बचत कर पाएं.

पैरेंट्स के लिए बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता होना आम बात है. उनके लिए यह प्लानिंग करनी जरूरी है कि बच्चे के बालिग होने से पहले उसके लिए अच्छी खासी बचत कर पाएं. यह जरूरी भी है क्योंकि 18 की उम्र के बाद पैरेंट्स को हॉयर एजुकेशन से लेकर उनकी शादी ब्याह तक की चिंता होती है. अगर आप अपने बेटी के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करना चाहते हैं तो कुछ ऐसे विकल्प हैं जो आपकी चिंता दूर कर सकते हैं. इसमें एक तो सरकार की बेटियों के लिए खास स्कीम सुकन्या समृद्धि स्कीम है. वहीं बाजार में कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड भी हैं जो खासतौर से बच्चों को ध्यान में रखकर शुरू किए गए हैं. सवाल उठता है कि कौन सा विकल्प चुनें. यहां आप दोनों विकल्पों को देखकर खुद निर्णय ले सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि स्कीम: रिस्क फ्री

Advertisment

एक्सपर्ट बेटियों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग में सुकन्या समृद्धि स्कीम को सबसे सुरक्षित और बेहतर विकल्प मानते हैं. ऐसा इसलिए कि यहां पर निवेश पर सुरक्षित रिटर्न मिलने की गारंटी होती है. इस स्कीम के तहत अभी 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. अकाउंट किसी भी डाकघर की ब्रांच पर खुलवाया जा सकता है.

21 साल की मेच्योरिटी

इस योजना के तहत माता-पिता को सिर्फ 14 साल तक निवेश करना होता है. जबकि खाते की मेच्योरिटी अवधि 21 साल है. 14 साल के बाद बचे हुए 7 साल के दौरान 14 साल के क्लोजिंग बैलेंस पर 7.6 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगा. 21 साल बाद मेच्योरिटी पर पूरी रकम मिलेगी.

कैसे बनाएं अधिकतम फंड

अभी SSY पर ब्याज दरें 7.6 फीसदी सालाना तय की गई हैं. अगर यही ब्याज दरें बरकरार रहती हैं और 14 साल तक आप 1.50 लाख रुपये सालाना (अधिकतम रकम) निवेश करते हैं.

ऐसा 14 साल तक करने पर 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से ये रकम 37,98,225 रुपये होगी.

इसके बाद 7 साल तक इस रकम पर 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिलेगा. 21 साल यानी मेच्योरिटी पर कुल रकम करीब 63,42,589 रुपये होगी.

इस स्कीम में 14 साल तक 1.50 लाख सालाना निवेश पर आपकी ओर से कुल योगदान 21 लाख रुपये का होगा. वहीं, मेच्योरिटी पर करीब 63.5 लाख रुपये मिलेंगे. यानी आपको 42.5 लाख रुपये ब्याज के रूप में फायदा होगा.

टैक्स छूट का लाभ

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है. अगर बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है और उसे पढ़ाई या उसकी शादी के लिए पैसों की जरूरत है तो आप जमा राशि की 50 फीसदी तक राशि निकाल सकते हैं.

चाइल्ड म्यूचुअल फंड

बच्चों के लिए भी कुछ म्यूचुअल फंड प्लान अलग से हैं. इसके लिए कुछ शर्तें हैं, जबतक की बच्चा एडल्ट न हो जाए. हालांकि यह जरूरी नहीं है कि बच्चे के नाम पर सिर्फ चाइल्ड म्यूचुअल फंड में ही निवेश किया जाए, दूसरे म्यूचुअल फंड भी चुने जा सकते हैं. नाबालिग बच्चे के नाम से किसी फंड में निवेश किया जाता है तो बच्चे के साथ कोई ज्वॉइंट होल्डर नहीं होता है. इसे बच्चे के माता पिता या कानूनी अभिभावक रीप्रेजेंट करते हैं. फॉर्म भरते समय पैरेंट्स या अभिभावक के PAN कार्ड की डिटेल दी जाती है. बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या पासपोर्ट होना चाहिए. बच्चे के बालिग होने पर फंड को हेंडल करने का अधिकार उसे मिल जाता है.

जोखिम के अधीन: म्यूचुअल फंड में रिटर्न बाजार के जोखिम के अधीन होता है. हालांकि बेहतर स्कीम में लंबी अवधि का निवेश जोखिम को कवर कर सकता है. इसलिए एक्सपर्ट् की सलाह लेकर ही इसमें निवेश करना चाहिए.

चाइल्ड फंड का प्रदर्शन

ICICI प्रू चाइल्ड केयर फंड

लांच डेट: 31 अगस्त, 2011

लांच के बाद से रिटर्न: 14.10 फीसदी सालाना

15 साल में 1 लाख की वैल्यू: 4.95 लाख

15 साल में 10 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू: 36.08 लाख

एसेट्स: 562 करोड़ (30 अप्रैल, 2020)

एक्सपेंस रेश्यो: 2.57% (31 मार्च, 2020)

रिस्क ग्रेड: एवरेज

SBI मैगनम चिल्ड्रेंस बेनेफिट फंड

लांच डेट: 21 फरवरी, 2002

लांच के बाद से रिटर्न: 9.70 फीसदी सालाना

15 साल में 1 लाख की वैल्यू: 3.89 लाख

15 साल में 10 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू: 38 लाख

एसेट्स: 65 करोड़ (30 अप्रैल, 2020)

एक्सपेंस रेश्यो: 2.36% (31 मार्च, 2020)

रिस्क ग्रेड: एवरेज से ज्यादा

UTI चिल्ड्रेंस कैरियर फंड इन्वेस्टमेंट प्लान

लांच डेट: 17 फरवरी, 2004

लांच के बाद से रिटर्न: 7.08 फीसदी सालाना

15 साल में 1 लाख की वैल्यू: 3 लाख

15 साल में 10 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू: 32 लाख

एसेट्स: 280 करोड़ (30 अप्रैल, 2020)

एक्सपेंस रेश्यो: 2.23% (31 मार्च, 2020)

रिस्क ग्रेड: एवरेज

(सोर्स: India Post, value research, paisabazaar)

Small Savings Scheme Mutual Fund