/financial-express-hindi/media/post_banners/bAXgQkSU6FmAnJIL9Y2D.jpg)
State Bank of India Alert: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को ट्विटर के माध्यम से चेतावनी जारी की है. बैंक ने कहा है कि जालसाज लोग ग्राहकों को फर्जी अलर्ट ईमेल भेज रहे हैं, जो देखने में SBI की ओर से आए हुए लगते हैं. इनसे बचके रहें. SBI ने ट्वीट में कहा कि ये फेक अलर्ट ईमेल ऐसी एंटिटीज की ओर से ग्राहकों को भेजे जा रहे हैं, जो अस्तित्व में ही नहीं हैं. बैंक ने ग्राहकों को सावधान किया है कि अगर उनके पास ऐसा कोई ईमेल आता है तो उन पर क्लिक करने से बचें.
साथ ही स्कैम ईमेल्स की रिपोर्ट गृह मंत्रालय के नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर करें. SBI ने यह भी कहा है कि उसकी इंटरनेट बैंकिंग की वास्तविक साइट https://www.onlinesbi.sbi/ है. इसके अलावा किसी अन्य साइट पर SBI इंटरनेट बैंकिंग के लिए विजिट न करें.
SBI करने जा रहा है मेगा ई-नीलामी; घर, दुकान या प्लॉट खरीदने का अच्छा मौका
फर्जी लोन ऑफर को लेकर भी किया था अलर्ट
हाल ही में SBI ने अपने ग्राहकों को फर्जी लोन ऑफर्स को लेकर भी आगाह किया था. बैंक ने कहा था कि ऐसा बैंक के संज्ञान में आया है कि कुछ अनजान व्यक्ति ‘SBI लोन फाइनेंस लिमिटेड’ और ‘मुद्रा फाइनेंस लिमिटेड’ के नाम की एंटिटीज की ओर से लोन की पेशकश कर आम जनता को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. हकीकत में ये कंपनियां अस्तित्व में नहीं हैं. भारतीय स्टेट बैंक का ‘SBI लोन फाइनेंस लिमिटेड’ और ‘मुद्रा फाइनेंस लिमिटेड’ से किसी तरह का कोई नाता नहीं है. जो लोग इनका नाम लेकर लोन की पेशकश कर रहे हैं, वे ऐसा करने के लिए अधिकृत नहीं हैं. SBI ने यह भी कहा था कि जिन लोगों को लोन की जरूरत है, वे सीधे बैंक की निकटतम शाखा से संपर्क करें, बिचौलिए का सहारा न लें.