scorecardresearch

SBI Home Loan: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR 0.15% घटाया; कर्ज लेना सस्ता, कम होगी EMI

SBI ने गुरुवार को विभिन्न अवधि के लिए MCLR में 0.15 फीसदी की कटौती की है.

SBI ने गुरुवार को विभिन्न अवधि के लिए MCLR में 0.15 फीसदी की कटौती की है.

author-image
एडिट
New Update
State bank of india cuts MCLR by 0.15 percent across tenures home loan will get cheaper EMI will reduce

SBI ने गुरुवार को विभिन्न अवधि के लिए MCLR में 0.15 फीसदी की कटौती की है.

 State bank of india cuts MCLR by 0.15 percent across tenures home loan will get cheaper EMI will reduce SBI ने गुरुवार को विभिन्न अवधि के लिए MCLR में 0.15 फीसदी की कटौती की है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. बैंक ने अपनी ब्याज दरों में कटौती का एलान किया है. SBI ने गुरुवार को विभिन्न अवधि के लिए MCLR में 0.15 फीसदी की कटौती की है, जो 10 मई से लागू होगी. यह बैंक द्वारा MCLR में लगातार 12वीं और वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी कटौती है. एक साल अवधि के लिए MCLR सालाना 7.40 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी हो गया है. इसी के साथ पात्र होम लोन (जो MCLR से लिंक हैं) पर EMI घट जाएंगी. बैंक ने बताया कि 30 साल के लिए 25 लाख के लोन पर ईएमआई लगभग 255 रुपये सस्ती हो गई है. RBI ने कोरोना वायरस के बीच अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट में 75 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी.

Advertisment

अलग-अलग अवधि में कितना हुआ MCLR ?

एक दिन अवधि के और एक महीने के लिए MCLR को 7.10 फीसदी से घटाकर 6.95 फीसदी कर दिया गया है. तीन महीने की अ‍वधि के लिए MCLR को 7.15 फीसदी से घटाकर 7.00 फीसदी कर दिया गया है. छह महीने की अ‍वधि के लिए MCLR 7.35 फीसदी से कम होकर 7.20 फीसदी रह गया है. वहीं दो साल की अवधि का MCLR 7.60 फीसदी से घटकर 7.45 फीसदी हो गया है. तीन साल की अवधि MCLR अब 7.70 फीसदी से घटाकर 7.55 फीसदी कर दिया गया है.

टाटा कैपिटल से लिया है बिजनेस लोन, तो अब घर बैठे स्मार्टफोन पर मैनेज कर सकेंगे

होम लोन लेना होगा सस्ता

SBI की तरफ से MCLR घटाने के बाद ग्राहकों के लिए होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन समेत अन्‍य दूसरे लोन लेना सस्‍ता हो जाएगा. बैंक के सभी अवधि के कर्ज की ब्याज दरें इसी आधार पर तय होती हैं. बता दें, एबसीआई ने अपने ज्यादातर कर्ज और जमा उत्पादों की ब्याज दर को रिजर्व बैंक की रेपो रेट से जोड़ दिया है.

State Bank Of India