/financial-express-hindi/media/post_banners/TVrSMvwBIRRDhNcxgU8d.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/OHLHu6dvlq9qpvvcEN5F.jpg)
SBI ने अपनी कर्ज दरों में एक बार फिर कटौती की है. बैंक ने सभी अवधियों के कर्ज पर MCLR 0.25 फीसदी घटाया है. इस कटौती के बाद SBI में एक साल की अवधि वाले कर्ज के लिए MCLR 7.25 फीसदी से घटकर 7 फीसदी पर आ गई है. नई कर्ज दरें 10 जून से प्रभावी होंगी. यह बैंक द्वारा MCLR में लगातार 13वीं कटौती है.
बैंक ने MCLR के साथ-साथ बेस रेट में भी 0.75 फीसदी की कटौती की है. इसके बाद SBI में बेस रेट 10 जून से 8.15 फीसदी के बजाय 7.40 फीसदी होगी.
EBR और RLLR में भी कटौती
इसके अलावा SBI ने RBI द्वारा रेपो रेट में 22 मई को की गई 0.40 फीसदी की कटौती का पूरा फायदा एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड लेंडिग रेट (EBR) और रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) पर बेस्ड लोन्स के ग्राहकों को दे दिया है. इसके लिए बैंक ने EBR और RLLR में 0.40 फीसदी की कटौती की है. कटौती के बाद अब SBI में EBR 1 जुलाई 2020 से 7.05 फीसदी सालाना के बजाय 6.65 फीसदी सालाना हो जाएगी. वहीं RLLR 1 जून 2020 से 6.65 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी कर दी गई है.
SBI गोल्ड लोन: मुश्किल वक्त में 20 लाख तक मिलेगा सस्ता कर्ज, YONO ऐप से भी हो जाएगा काम
कितनी कम हो जाएगी होम लोन EMI
बैंक ने बयान में कहा है कि अगर किसी ने SBI MCLR से लिंक 25 लाख रुपये का होम लोन 30 सालों की रिपेमेंट अवधि पर लिया है तो ऐसे होम लोन्स की EMI, कटौती के बाद लगभग 421 रुपये कम हो जाएगी. वहीं EBR/RLLR पर बेस्ड 25 लाख रुपये के 30 साल के होम लोन की EMI लगभग 660 रुपये घट जाएगी.