scorecardresearch

SBI ने FD पर ब्याज 0.50% तक घटाया, 7 दिन से 5 साल तक की ​जमा पर कितना घटा रिटर्न

नई ब्याज दरें 28 मार्च से लागू होंगी.

नई ब्याज दरें 28 मार्च से लागू होंगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
SBI ने FD पर ब्याज 0.50% तक घटाया, 7 दिन से 5 साल तक की ​जमा पर कितना घटा रिटर्न

नई ब्याज दरें 28 मार्च से लागू होंगी.

state bank of india reduces fd interest rates know new rates नई ब्याज दरें 28 मार्च से लागू होंगी.

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में FD कराने का प्लान कर रहे हैं, तो यह जान लें कि उस पर मिलने वाला ब्याज घट गया है. SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी पर ब्याज दरें 7-45 दिन से लेकर 5-10 साल की अवधि तक 0.50 फीसदी तक घटा दी हैं. यानी, अब एसबीआई की एफडी पर मिलने वाला फायदा कम हो गया है. नई ब्याज दरें 28 मार्च से लागू होंगी. देश में पारंपरिक, सुरक्षित और निश्चित ब्याज इनकम के लिए बड़े पैमाने पर सावधि जमा (FD) में निवेश किया जाता है.

रेपो रेट में कटौती के बाद बैंक का कदम

दरअसल, कोरोना के संकट में रिजर्व बैंक ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट में 75 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है. इसके बाद एसबीआई ने रिटेल टाइम डिपॉजिट के रेट में अलग-अलग अवधि में 20 बेसिस प्वॉइंट्स से 50 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है. इसके अलावा बल्क टाइम डिपॉजिट के रेट में अलग-अलग अवधि में 50 बेसिस प्वॉइंट्स से 100 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की गई है.

Advertisment

SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दो करोड़ रुपये से कम की रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरें घट गई हैं. इसके तहत 7 से 45 दिन की जमा पर ब्याज दरें 4 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दी गई है. वहीं, इसी अवधि के लिए सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 4.5 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दी गई हैं.

publive-image (Source: SBI Website)

SBI के होम लोन ग्राहकों को राहत, बैंक ने रेपो रेट में कटौती का दिया पूरा फायदा

टैक्ससेवर एफडी पर ब्याज दर घटकर 5.70%

इसके अलावा, वहीं, एक साल से लेकर 10 साल तक की अलग-अलग सावधि जमा ब्याज दरों में 0.20 फीसदी की कटौती की गई है. इसमें 5 साल की टैक्ससेवर एफडी पर ब्याज दरें 5.90 फीसदी से घटकर 5.70 फीसदी हो गई है. वहीं, इसी अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को अब 6.40 फीसदी की बजाय 6.20 फीसदी ब्याज मिलेगा.

Sbi State Bank Of India