scorecardresearch

SBI का नया डेबिट कार्ड: पूरी दुनिया में कर सकेंगे ट्रांजैक्शन, खरीदारी पर डिस्काउंट का भी ऑफर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के लिए नया कार्ड SBI रूपे JCB प्लेटिनम कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड लेकर आया है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के लिए नया कार्ड SBI रूपे JCB प्लेटिनम कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड लेकर आया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
icici bank block debit card online, sbi atm card block, fraudulent, unauthorised transaction, block ATM, debit cards,

In order to keep your bank account safe and secure from hackers or online fraud, there are several things that one can follow.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के लिए नया कार्ड SBI रूपे (RuPay) JCB प्लेटिनम कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड लेकर आया है. इस कार्ड को SBI, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने JCB के साथ मिलकर अपने रूपे नेटवर्क पर लॉन्च किया है. यह डुअल इंटरफेस फीचर के साथ आता है, जिसके जरिए ग्राहक घरेलू बाजार में कॉन्टैक्ट और कॉन्टैक्टलेस दोनों ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. इस कार्ड के साथ ग्राहक JCB नेटवर्क के तहत पूरी दुनिया में मौजूद ATM और POS टर्मिनल पर ट्रांजैक्शन भी कर पाएंगे. वे इस कार्ड का इस्तेमाल करके JCB की सहयोगी अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स विक्रेताओं से ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं.

ऑफलाइन वॉलेट की भी सुविधा

बैंक ने बयान में बताया कि यह कार्ड रूपे ऑफलाइन वॉलेट पर आधारित ट्रांजैक्शन को भी सपोर्ट करता है, जिससे कार्ड के भीतर एक अतिरिक्त भुगतान का माध्यम भी मिलता है.

Advertisment

ग्राहक ऑफलाइन वॉलेट को लोड करके उसे बस, मेट्रो आदि में ट्रांजैक्शन और विक्रेताओं के साथ भुगतान में इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्राहक इस कार्ड का इस्तेमाल करके भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में टॉप ब्रांड्स की खरीदारी पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स हासिल कर सकते हैं.

सोने में बढ़ रही है गिरावट, क्या निवेश करने का सही है समय या करें और इंतजार

बयान में बताया गया है कि SBI रूपे JCB प्लेटिनम कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड से बैंक ग्राहकों के कैश संभालने की कोशिशों को कम कर सकेंगे और उन्हें एक टैप पर भुगतान की सुविधा देंगे.

रूपे कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन को सभी कार्ड स्कीम अपना सकती हैं. इन्हें सुरक्षित और भुगतान के किफायती इकोसिस्टम उपलब्ध कराने के लिए विकसित किया गया है. इससे सरकार को कैशलेस अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलती है. बयान के मुताबिक, इस कार्ड में वे सभी फीचर्स हैं, जो ग्राहकों को अपनी जरूरत और सहूलियत के मुताबिक भुगतान को कस्टमाइज करने का विकल्प देता है.

Sbi State Bank Of India