scorecardresearch

Navratri Financial Lessons: बाजार में धैर्य रखने से बनता है पैसा, इस नवरात्र निवेश के 9 मंत्र

9 Financial Lessons on Navratri: अगर आपने अबतक निवेश बचत शुरू नहीं की है तो नवरात्रि फाइनेंशियल प्‍लानिंग के लिए बेहतर समय है.

9 Financial Lessons on Navratri: अगर आपने अबतक निवेश बचत शुरू नहीं की है तो नवरात्रि फाइनेंशियल प्‍लानिंग के लिए बेहतर समय है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Navratri Financial Lessons: बाजार में धैर्य रखने से बनता है पैसा, इस नवरात्र निवेश के 9 मंत्र

Navratri Financial Tips: नवरात्रि के मौके पर किसी अच्‍छे काम की शुरूआत करना शुभ माना जाता है.

Financial Tips From Navratri 2022: भारत में नवरात्रि का अपना एक खास महत्व है. नवरात्रि के मौके पर किसी अच्‍छे काम की शुरूआत करना शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर आपने अबतक निवेश बचत शुरू नहीं की है तो यह फाइनेंशियल प्‍लानिंग के लिए बेहतर समय है. बहुत से लोग नवरात्रि के समय नए निवेश को महत्व भी देते हैं. एक बात ध्‍यान रखनी जरूरी है कि बिना किसी प्‍लान के निवेश करने में नुकसान हो सकता है. इसलिए अचछी तरह से प्‍लान कर और रिसर्च करने के बाद इसकी शुरूआत करनी चाहिए.

National Pension System: 40 की उम्र में भी पेंशन प्‍लानिंग का मौका, हर महीने मिलेंगे 75 हजार, करें ये उपाय

Advertisment

नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान हर रोज आप एक फाइनेंशियल टिप्‍स ले सकते हैं. मसलन कैसे प्‍लानिंग करें, किस तरह से पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करें, बाजार के उतार चढ़ाव से न घबराएं, रेगुलर इनकम और लंबी अवधि में इनकम की प्‍लानिंग करें. इस बार में बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम ने कुछ टिप्‍स दिए हैं.

निवेश के 9 मंत्र

  • सबसे पहले निवेश के लिए प्‍लानिंग करें. अपनी रिस्‍क लेने की क्षमता को पहचानें और लक्ष्‍य तय करें. इस आधार पर अपनी प्‍लानिंग तैयार करें.
  • अगर आप इक्विटी में निवेश करने जा रहे हैं तो अपना लक्ष्‍य शार्ट टर्म की बजाए लॉन्‍ग टर्म रखें. निवेश की अवधि लंबी होने से बाजार के कई रिस्‍क कवर हो जाते हैं और बेहतर रिटर्न मिलने की उम्‍मीद बढ़ जाती है.
  • शेयर बाजार इसलिए नहीं है कि तुरंत खरीदें और तुरंत बेच दें. इस स्‍ट्रैटेजी से बचने की कोशिश करें और अपना निवेश होल्‍ड रखें.
  • अपने निवेश को अलग अलग बेहतर क्‍वालिटी वाले म्‍यूचुअल फंड के जरिए डाइवर्सिफाई बनाएं.
  • साल दर साल अपने निवेश की समीक्षा करें. देखें कि आपके पोर्टफोलियो का कौन सा प्रोडक्‍ट अच्‍छा कर रहा है और कौन सा नहीं. अगर किसी विकल्‍प में रिटर्न कमजोर या निगेटिव है तो उस पर एक्‍सपर्ट से राय लें और उस आधार पर उसे जारी रखें या स्विच करें.
  • बाजार के उतार चढ़ाव से घबराएं नहीं. घबराकर बिकवाली करना या निवेश बंद करने का निर्णय नुकसान कराएगा.
  • अपने निवेश पर एक्‍सपर्ट की राय लेते रहें. वैसे म्‍यूचुअल फंड में आपका निवेश एक्‍सपर्ट की ही देख रेख में रहता है.
  • रेगुलर इनकम के लिए सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान यानी SWP का विकल्‍प चुनें.
  • निवेश के स्‍मार्ट टूल के रूप में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान यानी SIP का विकल्‍प चुनें. यहां एवरेजिंग और कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है.
Financial Planning Navratri Festival