scorecardresearch

घर बैठे ऑनलाइन मिल जाएगा SBI होम लोन इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट, नहीं जाना पड़ेगा बैंक

घर बैठे चंद आसान स्टेप्स में आप SBI होम लोन इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

घर बैठे चंद आसान स्टेप्स में आप SBI होम लोन इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
steps to download SBI Home Loan Interest Certificate online, how to download SBI Home Loan Interest Certificate online through sbi internet banking

steps to download SBI Home Loan Interest Certificate online, how to download SBI Home Loan Interest Certificate online through sbi internet banking इसे डाउनलोड करने के लिए आपकी SBI नेट बैंकिंग चालू होना जरूरी है.

SBI (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन कई सुविधाएं उपलब्ध करा रखी हैं. होम लोन ग्राहकों को भी SBI घर बैठे एक सुविधा दे रहा है. यह सुविधा है होम लोन इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट (Home Loan Interest Certificate) ऑनलाइन पाने की. यानी अगर आपका SBI में होम लोन चल रहा है और आपको इसका इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट चाहिए तो इसके लिए बैंक ब्रांच नहीं जाना पड़ेगा. होम लोन ग्राहक घर बैठे चंद आसान स्टेप्स में SBI होम लोन इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisment

होम लोन इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट का मुख्य रूप से इस्तेमाल होम लोन के ब्याज पर मिलने वाले इनकम टैक्स डिडक्शंस को क्लेम करने के लिए होता है. इसे डाउनलोड करने के लिए आपकी SBI नेट बैंकिंग चालू होना जरूरी है.

कैसे करें डाउनलोड

  • SBI इंटरनेट बैंकिंग के पर्सनल बैंकिंग सेक्शन में लॉग इन करें.
  • अब ई-सर्विसेज (e-Services) को सिलेक्ट करें.
  • इसके बाद 'माई सर्टिफिकेट्स' विकल्प का चुनाव करें.
  • अब सामने आए कई विकल्पों में होम लोन इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट (प्रोविजनल) और एक्चुअल होम लोन इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट शामिल हैं.
  • दोनों में से जिस तरह का सटिफिकेट चाहिए, उस विकल्प को सिलेक्ट करें.
  • होम लोन अकाउंट नंबर सिलेक्ट कर सबमिट करें.
  • इसके बाद आपके सामने प्रोविजनल या एक्चुअल होम लोन इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट शो होगा. इसे सबसे आखिर में 'व्यू/डाउनलोड' विकल्प के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है.
  • यह सर्टिफिकेट PDF या HTML फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड को लेकर न पालें ये 5 गल​तफहमियां, जुटाएं सही जानकारी

SBI 6.95% पर दे रहा होम लोन

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन की दरें 6.95 फीसदी सालाना से शुरू है. SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ये दरें 1 जुलाई 2020 से प्रभावी हुई हैं. SBI में महिलाओं को होम लोन 6.95 फीसदी सालाना की शुरुआती दर से मिलेगा क्योंकि उनके लिए होम लोन रेट, रेगुलर रेट से 0.05 फीसदी कम हैं. अन्य लोगों के लिए ब्याज दर 7 फीसदी सालाना से शुरू है.

Sbi State Bank Of India