/financial-express-hindi/media/media_files/tLmkTpfg14BGIzlo8M1Q.jpeg)
Investors Wealth : बीएसई लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 1 जनवरी से 27 जनवरी 2025 के दौरान करीब 32 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. (Pixabay)
Stock Market 2025 : शेयर बाजार में साल 2025 में गिरावट का सिलसिला जारी है. इस साल अबतक सेंसेक्स करीब 2780 अंक या 3.60 फीसदी टूट गया है. जबकि निफ्टी में करीब 810 अंक या 3.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं सितंबर में पहक से सेंसेक्स और निफ्टी 12 फीसदी और 13 फीसदी टूट गए हैं. फिलहाल साल 2025 में बाजार की गिरावट में निवेशकों को भारी चपत लगी है. बीएसई लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 1 जनवरी से 27 जनवरी 2025 के दौरान करीब 32 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है.
निवेशकों को 32 लाख करोड़ का झटका
शेयर बाजार में इस साल जो गिरावट रही है, उसमें निवेशकों के करीब 32 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं. 31 दिसंबर 2024 को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,41,95,106.44 करोड़ रुपये था. जबकि आज यानी 27 जनवरी 2025 को यह घटकर 4,10,08,630.76 करोड़ रुपये रह गया. यानी इसमें करीब 32 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है.
अन्य इंडेक्स का क्या रहा हाल
2025 में बैंक निफ्टी में 5.5 फीसदी गिरावट रही तो निफ्टी आईटी इंडेक्स में करीब 3 फीसदी कमजोरी आई है. मिडकैप इंडेक्स में 10 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही तो बीएसई 500 इंडेक्स करीब 6.5 फीसदी कमजोर हुआ है. बीएसई एफएमसीजी इंडेक्स में 2.82 फीसदी कमजोरी आई तो स्मॉलकैप इंडेक्स 12 फीसदी से ज्यादा टूटा है.
बीएसई कंज्यूमर गुड्स इंडेक्स में 9.85 फीसदी तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 11.8 फीसदी गिरावट रही है. बीएसई पीएसयू इंडेक्स में 7.3 फीसदी कमजोरी रही तो ऑटो इंडेक्स 4.23 फीसदी कमजोर हुआ है. मेटल इंडेक्स में 4.16 फीसदी कमजोरी आई है तो ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 5.72 फीसदी कमजोरी आई है. इस साल रियल्टी इंडेक्स 19.84 फीसदी और पावर इंडेक्स 9.38 फीसदी कमजोर हुआ है.
फ्रंटलाइन स्टॉक्स : टॉप लूजर्स
Zomato : -26%
Trent : -24%
Jio Financial : -22%
Macrotech Developers : -20.42%
Info Edge (India) : -20%
मिडकैप स्टॉक्स : टॉप लूजर्स
Kalyan Jewellers : -43%
Netweb Technologies : -40.5%
KPI Green Energy : -37.94%
Newgen Software : -37.84%
LS Industries : -35.33%
Waaree Renewable : -33.81%
स्मॉलकैप स्टॉक्स : टॉप लूजर्स
Sri Adhikari Brothers : -68%
Blue Cloud Software : -63%
Jai Corp : -62%
Avalon Tech : -33.7%
K.P. Energy : -33.21%
माइक्रोकैप स्टॉक्स : टॉप लूजर्स
Spacenet Enterprises India : -65%
TV Vision : -62%
NHC Foods : -60%
Noida Tollbridge : -60%
Mercury Trade Li : -58.49%
(Source : BSE, NSE, Trendlyne)