scorecardresearch

Golden Tips: क्या तेजी, क्या गिरावट; बाजार में पैसा लगाने का हर वक्त मौका, बस न दिखाएं जल्दबाजी

बाजार के उतार चढ़ाव के बीच सबसे ज्यादा कनफ्यूज निवेशक हुए. बहुत से निवेशक हैं, जिन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे अपने निवेश को लेकर क्या स्ट्रैटेजी अपनाएं.

बाजार के उतार चढ़ाव के बीच सबसे ज्यादा कनफ्यूज निवेशक हुए. बहुत से निवेशक हैं, जिन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे अपने निवेश को लेकर क्या स्ट्रैटेजी अपनाएं.

author-image
FE Online
New Update
stock market crash, S&P 500 Index, DIVIDEND, EARNINGS, YIELDS, profits

Investors are instead betting on companies that are investing for future profits, better tailored to the new world.

Stock Market Golden Tips, Warren Buffet, Rakesh Jhunjhunwala, RK damani, investors, every time opportunity to invest in share market, volatility in stock market बाजार के उतार चढ़ाव के बीच सबसे ज्यादा कनफ्यूज निवेशक हुए. बहुत से निवेशक हैं, जिन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे अपने निवेश को लेकर क्या स्ट्रैटेजी अपनाएं.

20 फरवरी को शेयर बाजार आने रिकॉर्ड हाई पर गया था. सेंसेक्स ने 42273.87 का स्तर टच कर लिया. लेकिन उसके बाद कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते बाजार में वोलैटिलिटी तेज हो गई. 24 मार्च को सेंसेक्स अपने 52 हफ्तों के लो 25639 के स्तर पर आ गया. 24 मार्च के बाद से बाजार में उतार चढ़ाव के बीच कुछ रिकवरी आई है और सेंसेक्स बीते शुक्रवार को 32,424 के स्तर पर बंद है. इस उतार चढ़ाव के बीच सबसे ज्यादा कनफ्यूज निवेशक हुए. बहुत से निवेशक हैं, जिन्हें नुकसान उठाना पड़ा और समझ में नहीं आ रहा है कि वे अपने निवेश को लेकर क्या स्ट्रैटेजी अपनाएं. बहुत से लोग घाटे पर भी शेयर बेचने को मजबूर हुए तो कुछ ने आनन फानन में मुनाफा वसूली कर ली.

Advertisment

जानकार मान रहे हैं कि शेयर बाजार में गिरावट का ट्रेंड तबतक जारी रह सकता है, जबतक कि अर्थव्यवस्था को लेकर तस्वीर साफ नहीं होती. ऐसे में निवेशक आखिर क्या करें. इस स्थिति में दिग्गज निवेशकों और निवेश गुरू की सलाह काम आ सकती है. वॉरेन बफे और राकेश झुनझुनवाला जैसे दिग्गज निवेशकों का हमेशा से यह मानना रहा है कि शेयर बाजार में निवेश करने का मौका हर वक्त होता है. सिर्फ गिरावट देखकर निवेशकों को घबराना नहीं चाहिए. संयम रखकर बाजार में अपने निवेश को मेच्योर होने का समय देना जरूरी है. ऐसे ही कुछ टिप्स मौजूदा समय में आपके बेहद काम आ सकते हैं.

राकेश झुनझुनवाला

Forbes के अनुसार 30 मई 2020 को राकेश झुनझुनवाला की रीयल टाइम नेटवर्थ 200 करोड़ डॉलर यानी 15122 करोड़ रुपये थी. Forbes लिस्ट में वह भारत के 48वें सबसे अमीर शख्स हैं. राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में 1200 रुपए से शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की थी. 1986 में टाटा टी के 5 हजार शेयर बेचकर उन्होंने 5 लाख रुपए का मुनाफा कमाया था. आज इसी काम से वह भारत के टॉप अमीरों में शामिल हैं.

Tips

  • निवेश करते समय खुद पर भरोसा होना जरूरी है.
  •  मंदी के समय पोर्टफोलियो पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
  •  पैसे को बाजार में मेच्योर होने के लिए बाजार में समय दें, तभी फायदे में रहेंगे.
  •  छोटे शेयरों को नजरअंदाज न करें, बेहतर शेयर है तो अच्छा रिटर्न मिलेगा.
  •  शेयर को बेचने की जल्दबाजी न दिखाएं.
  •  निवेश करने से ज्यादा अहम है कि उसमें आपको रिटर्न कितना मिलेगा.
  •  कंपनी का प्रदर्शन बेहतर है तो मार्केट के उतार-चढ़ाव से नुकसान नहीं होगा.
  •  समय समय पर अपने पोर्टफोलियो को जरूर चेक करें.

वॉरेन बफे

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक वॉोन बफे की कुल दौलत 30 मई 2020 को 5.54 लाख करोड़ है और वह दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स हैं.

Tips

  • समय का इंतजार न करें, निवेश के लिए हर समय सही वक्त होता है, इसलिए सही समय का इंतजार न करें.
  • मौके बार-बार नहीं आते, जब सोने की बारि‍श हो तो हाथ आगे करने की बजाए बाल्‍टी लगानी चाहि‍ए.
  • अवसरों पर हमेशा नजर रखें, जो दुनिया में कहीं भी मिल सकते हैं. अवसर किसी भी इंडस्ट्री में भी हो सकते हैं.
  • जब बाकी लोग डर रहे हों तो आप लालची हो जाएं. वहीं, जब दूसरे लोग बाजार में लालची हो रहे हैं तो आप डरपोक बन जाएं.
  • आप निवेश से जुड़ी कुछ गलतियां करने के बाद भी कामयाब हो सकते हैं. अपनी गलतियों से सबक लें और आगे बढ़ें.
  • लंबी अवधि के निवेश बनें. अगर आप कि‍सी शेयर को 10 साल तक नहीं रख सकते तो उसे 10 मि‍नट तक भी रखने के बारे में ना सोचें.
  • इमोशनल न बनें. कई बार लोग एक ही दिन में कई बार शेयर का भाव चेक करते हैं. यह गलत तरीका है. तुरंत गिरावट या बढ़त देखकर शेयर बेचने या खरीदने से निवेशकों का नुकसान हो सकता है.
  • अगर आपको पेड़ की छाया चाहिए तो सालों पहले वह पेड़ लगाना होगा. यानी लंबी अवधि का सोचकर ही करें निवेश.
  • अगर आप खुद को एक ऐसी नाव में पाते हैं जो लगातार लीक हो रही है तो उसके सुरागों को बंद करने में लगने वाली एनर्जी नाव को बदलने में लगने वाली एनर्जी से कम प्रोडक्‍टि‍व होगी.
  • संयम रखने से ही निवेश बढ़ता है. बाजार में निवेश किया है तो सामंजस्य और सब्र जरूरी है. ज्यादातर निवेशक ऐसा न करके अपने ही दुश्मन बन जाते हैं.
  • दूसरों को देखकर बाजार में पैसा न लगाएं, निवेश तभी करें जब आपको इस बारे में समझ हो.
  • यह बेहतर है कि अच्छी कंपनी का शेयर फेयर प्राइस पर है तो निवेश किया जाए, न कि फेयर कंपनी का शेयर ज्यादा भाव पर खरीदें.

आरके दमानी

D-Mart के फाउंडर राधाकिशन दमानी रिटेल बिजनेस के किंग माने जाते हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक 30 मई 2020 को उनकी कुल नेटवर्थ 84683 करोड़ रुपये थी. वह दुनिया के 133वें सबसे अमीर शख्स हैं. राधाकिशन दमानी ने शेयर बाजार में अपनी शुरूआत 1980 के दशक में की थी.

Tips

  • बाजार में उतरने के पहले तय कर लें कि आपको कितनी रकम निवेश करनी है.
  • किसी भी शेयर में छोटी अवधि के लिए पैसा लगाने से बचें.
  • किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले उसकी वित्तीय स्थिति जरूर देख लें.
  • डाइवर्सिफाई पोर्टफोलियो हमेशा बेहतर विकल्प है. किसी एक सेक्टर की बजाए हर सेक्टर के अच्छे शेयरों पर नजर रखें.
  • शेयर खरीदने से पहले तय कर लें कि उन्हें कब बेचा जाए, गोल पूरा होने पर ही बेचें.
  • ज्‍यादा रिटर्न की लालच न रखें, अगर 15 से 20 फीसदी रिटर्न दिख रहा है तो निवेश करें.
  • खुद में यकीन करें कि आप एक सफल निवेशक बन सकते हैं.
  • लक्ष्य पूरा होने तक इंतजार करें, संयम रखने से ही पैसा बढ़ता है.
  • अपने पोर्टफोलियो को हमेशा डाइवर्सिफाई करें. अलग अलग अच्छी कंपनियों में पैसा लगाएं, जिससे जोखिम कम होगा.

(इनपुट: Forbes, रायॅटर्स)

Stock Market Warren Buffett Rakesh Jhunjhunwala