/financial-express-hindi/media/post_banners/rQN3ujXtFONDf5whCBxy.jpg)
Stock Market Investing Tips: बाजार में जारी उठा-पठक ऐसे अवसर भी पैदा कर सकती है जिनका एक स्मार्ट निवेशक लाभ उठा सकता है.
Stock Market Investing Tips: शेयर बाजार एक ऐसा क्षेत्र है जहां मुनाफा तो भरपूर मिलता है लेकिन यहां लंबे समय तक हर कोई प्रॉफिटेबल नहीं रह पाता है. जिनके पास धैर्य है और जो लगातार बाजार पर अपनी नजरें जमाएं रखते हैं उनको फायदा पहुंच सकता है लेकिन जो जल्द से जल्द मुनाफा बनाना चाहते हैं उनके लिए ये बहुत रिस्की भी साबित हो सकता है. NSE के रिकॉर्ड के अनुसार, मार्केट में ग्रोथ की काफी संभवनाएं हैं और निवेशक अपने इन्वेस्टमेंट पर लगभग 17 फीसदी तक का सालाना रिटर्न कमा सकते हैं. हालांकि ऐसी कई चीजें हैं, जिसका ध्यान निवेशकों को रखना चाहिए.
शार्ट टर्म के उठा-पठक को करें नजरअंदाज
हाल ही में भारतीय शेयर बाजार में वैश्विक अनिश्चितताओं, बैंकिंग संकट, फेड रेट में बढ़ोतरी और इन्फ्लेशन के डर के कारण काफी गिरावट देखी गई थी. हालांकि, एक फोकस्ड इन्वेस्टर के लिए बाजार के इस शार्ट-टर्म उठा-पठक पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां मन-मुताबिक परिणाम सामने आने में समय लगता है. इसलिए ऐसे समय में निवेशकों को अपना पोर्टफिलियो बदलने के बजाय डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जो बाजार की किसी भी स्थितियों का सामना कर सके.
अस्थिरता को करें एम्ब्रेस
बाजार में अस्थिरता आपके पोर्टफोलियो पर नेगेटिव प्रभाव डाल सकता है. लेकिन परिस्थितियां हमेशा एक जैसी नहीं रहती हैं. बाजार की उथल-पुथल भी ऐसे अवसर पैदा कर सकती है जिनका एक स्मार्ट इन्वेस्टर लाभ उठा सकता है. हालांकि इसके लिए आपको लॉन्ग-टर्म तक बाजार में टिके रहना होगा.
स्मॉल कैप में निवेश करें
शॉर्ट-टर्म में वोलैटिलिटी के बावजूद, स्मॉल-कैप शेयरों ने मिड और लार्ज कैप की तुलना में लंबे समय में बेहतर रिटर्न दिया है. अच्छी तरह से स्थापित हो चुके लार्ज कैप कंपनियों की तुलना में स्मॉल-कैप कंपनियां आम तौर पर महत्वपूर्ण मुनाफा देती हैं. स्मॉल-कैप निवेश उन निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो रिस्क ले सकते हैं. हालांकि स्माल कैप में निवेशकों को मजबूत रिटर्न देने की क्षमता होती है, लेकिन इससे जुड़ी जोखिमों को कम करने के लिए लॉन्ग-टर्म के लिए उन्हें बनाए रखना सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
आप जो जानते हैं उसमें निवेश करें
मशहूर अमेरिकी निवेशक पीटर लिंच का मानना है कि शौकिया स्टॉक पिकर भी सही रणनीति के साथ पेशेवरों की तरह ही सफल हो सकते हैं. इसके लिए आपको सही जगह स्टॉक चुनना और उस स्टॉक से जुड़ी जोखिमों और संभावनाओं के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए. इसके अलावा अनुशासन भी एक ऐसी चीज है जो आपको सफल बना सकती है.