/financial-express-hindi/media/post_banners/x1nJz3pDvjR9ipFPzDYa.jpg)
दिवाली के बाद शेयर मार्केट कैसा रहने वाला इस पर एक्सपर्ट्स की टिप्पणियां लगातार आ रही हैं. निवेशकों को ऐसे शेयरों की तलाश है जिनमें फंडामेंटली मजबूती हो और यह अच्छा रिटर्न भी दे सकें. Edelweiss ने इस तरह के शेयरों में SAIL को रिकमेंड किया है वहीं HSBC ने टाटा मोटर्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है.
SAIL
रेटिंग - BUY टारगेट प्राइस - 170 रुपये
ब्रोकरेज फर्म - Edelweiss
Edelweiss का कहना है कि SAIL का वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही की कमाई 70.2 अरब रुपये रही है जो अनुमान से ज्यादा है. यह पहली तिमाही की तुलना में 6.9 फीसदी अधिक है. कंपनी की बिक्री का वॉल्यूम पिछली तिमाही की तुलना में 28 फीसदी बढ़ कर 42.8 लाख टन पर पहुंच गया है. हालांकि कोयले की ऊंची कीमत की वजह से कमाई में 17 फीसदी कमी आई है लेकिन कंपनी के कर्ज में 78 अरब रुपये की कमी आई है.
कंपनी ने दूसरा अंतरिम डिविडेंड दिया है जो प्रति शेयर 4 रुपये है उम्मीद है कि कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 पहली तिमाही में कर्ज मुक्त हो जाएगी. वहीं वित्त वर्ष 2021-22 में सेल्स वॉल्यूम बढ़ कर 1 एक करोड़ 70 लाख टन हो जाएगा. Edelweiss ने इसे देखते हुए इसकी BUY रेटिंग को मेंटेन रखा है. हालांकि इसने इसके टारगेट प्राइस को 180 रुपये से घटा कर 170 रुपये कर दिया है.
TATA MOTORS
रेटिंग - BUY टारगेट प्राइस-550 रुपये
ब्रोकरेज फर्म - HSBC
HSBC के विश्लेषण के मुताबिक टाटा मोटर्स ( TATA MOTORS) टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2021-22 में 44 अरब रुपये का घाटा हुआ था. पहली तिमाही में भी इसे घाटा हुआ था. जगुआर लैंड रोवर्स का वॉल्यूम 24 फीसदी घटा है. वॉल्यूम में यह गिरावट सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से आई है. इसके अलावा कमोडिटी की ऊंची कीमतों की वजह से घरेलू कॉमर्शियल व्हीकल मार्केट भी प्रभावित हुआ है.हालांकि सेमीकंडक्टर की कमी से कंपनी के वॉल्यूम पर असर पड़ सकता है.लिहाजा कंपनी को खुद को कर्ज से मुक्त करने की राह में दिक्कत आएगी. फिर भी इस शेयर को दिया गया 'BUY' की रेटिंग बरकरार रखा गया है. इसका टारगेट प्राइस 550 रुपये है.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)