scorecardresearch

Stockshaala : फ्री में सीखें शेयर बाजार की पूरी A B C D, कोटक सिक्योरिटीज ने लॉन्च किया स्टॉकशाला

Stock Market Education : कोटक सिक्योरिटीज ने कोटक स्टॉकशाला लॉन्च किया है. यह एक फ्री मल्टीलिंगुअल (बहुभाषी) लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जो देशभर के निवेशकों और ट्रेडर्स को कैपिटल मार्केट के बारे में शिक्षित करेगा.

Stock Market Education : कोटक सिक्योरिटीज ने कोटक स्टॉकशाला लॉन्च किया है. यह एक फ्री मल्टीलिंगुअल (बहुभाषी) लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जो देशभर के निवेशकों और ट्रेडर्स को कैपिटल मार्केट के बारे में शिक्षित करेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock market Course, stock market learning, Stockshaala, kotak securities, stock market education

Stock market Course : अगर आप आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहते हैं, तो उसकी शुरुआत जानकारी से होती है. Photograph: (AI Generated)

Stock Market Learning Platform : भारत की प्रमुख ब्रोकरेज कंपनियों में शामिल कोटक सिक्योरिटीज ने कोटक स्टॉकशाला लॉन्च किया है. यह एक फ्री मल्टीलिंगुअल (बहुभाषी) लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जो देशभर के निवेशकों और ट्रेडर्स को कैपिटल मार्केट के बारे में शिक्षित करेगा. यह प्लेटफॉर्म 2 तरीकों से लर्निंग की सुविधा देता है.

वीडियो-आधारित कोर्स

इसमें 3 कोर्स हैं, जिनमें छोटे-छोटे वीडियो चैप्टर दिए गए हैं. इनमें शेयर बाजार की शुरुआती और एडवांस्ड, दोनों तरह की बातें सिखाई जाएंगी. ये वीडियो अभी हिंग्लिश (हिंदी और अंग्रेजी का मिलाजुला रूप) में हैं और जल्द ही अंग्रेजी में भी लॉन्च किए जाएंगे.

Advertisment

टेक्स्ट-आधारित कोर्स

इसमें 5 विस्तृत कोर्स हैं, जो 200 से अधिक सरल और समझने में आसान चैप्टर में विभाजित हैं. ये कोर्स इंग्लिश और हिंदी में उपलब्ध हैं. जल्द ही अन्य क्षेत्रीय भाषाएं भी जोड़ी जाएंगी.

देश में 4.92 करोड़ से अधिक एक्टिव डिमैट अकाउंट

मार्च 2025 तक भारत में 4.92 करोड़ से अधिक सक्रिय डिमैट अकाउंट्स हैं. इसका मतलब है कि लोगों को शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी को समझने में मदद करने के लिए अच्छे और आसान तरीकों की बहुत जरूरत है. कोटक स्टॉकशाला इसी जरूरत को पूरा करने का एक कदम है. यह पूरे भारत के उन लोगों के लिए अच्छी क्वालिटी की और आसानी से समझ आने वाली सामग्री देता है जो शेयर बाजार में शामिल होना चाहते हैं.

निवेशकों के लिए बाजार के बारे में जानकारी जरूरी

कोटक स्टॉकशाला के लॉन्च पर कोटक सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ श्रीपाल शाह ने कहा कि हमारा मानना है कि अगर आप आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहते हैं, तो उसकी शुरुआत जानकारी से होती है. कोटक स्टॉकशाला, हमारा नया लर्निंग प्लेटफॉर्म है जो फ्री, व्यापक वीडियो और टेक्स्ट आधारित सामग्री प्रदान करता है. जिसके जरिए हम हर भारतीय के लिए निवेश शिक्षा को सुलभ बना रहे हैं, चाहे उनका बैकग्राउंड या अनुभव कैसा भी हो.

हमारा लक्ष्य मुश्किल बातों को आसान और दिलचस्प चैप्टर में बदलकर आत्मविश्वास से भरे निवेशकों को तैयार करना है, जो उन चैप्टर को आसानी से समझ सकें और उपयोग भी कर सके.

कोटक स्टॉकशाला का उद्देश्य कैपिटल मार्केट की जानकारी को सभी के लिए सुलभ बनाना है, जिससे हर निवेशक और ट्रेडर अपनी जानकारी को गहरा कर सके और अपनी निवेश यात्रा को बेहतर बना सके. कंपनी का लक्ष्य साल के अंत तक इस प्लेटफॉर्म में 10 कोर्स जोड़ने का है.

नए और पुराने, हर तरह के निवेशकों के लिए

कोटक सिक्योरिटीज के प्रेसिडेंट और चीफ डिजिटल बिजनेस ऑफिसर, आशीष नंदा का कहना है कि आज के बदलते फाइनेंशियल मार्केट में, लगातार सीखते रहना सिर्फ एक फायदा नहीं है, बल्कि यह एक जरूरत है. हमारा नया प्लेटफॉर्म नए लोगों और अनुभवी ट्रेडर्स दोनों की मदद के लिए बनाया गया है.

नए सीखने वालों के लिए, हम आसान और व्यवस्थित सामग्री देते हैं ताकि वे एक मजबूत नींव बना सकें. अनुभवी ट्रेडर्स के लिए, हम एडवांस कोर्स बनाने की योजना बना रहे हैं ताकि वे अपनी रणनीतियों (Investors Strategy) को बेहतर बना सकें और बाजार के नए ट्रेंड से आगे रह सकें.

Investors Strategy Stock Market