/financial-express-hindi/media/post_banners/bwO30Syq923qvaJvtxQ8.jpg)
Student Travel Insurance Plan: विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए छात्र ट्रेवल बीमा अनिवार्य है. वित्तीय जोखिमों को खत्म करने के लिए ट्रेवल पॉलिसी खरीदना फायदेमंद होता है.
Benefits of Student Travel Insurance: स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस को विदेश में पढ़ने वाले छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह बीमा नॉन मेडिकल के अलावा मेडिकल इमरजेंसी को भी कवर करता है. इसमें पॉलिसी एक्सटेंशन और ऑटो-रिनिवल जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं. हालांकि यह तब तक एक्टिव रहता हैं जब तक कि छात्र विदेश में रहता है. विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए छात्र ट्रेवल बीमा अनिवार्य है. वित्तीय जोखिमों को खत्म करने के लिए ट्रेवल पॉलिसी खरीदना फायदेमंद होता है.
Tax Saving Scheme: इन स्कीम में करें निवेश, रुपये पैसे की खत्म होगी टेंशन, बचेगा टैक्स
कहाँ काम आ सकता है स्टूडेंट ट्रेवल इंश्योरेंस
- हॉस्पिटल में भर्ती: यह हॉस्पिटल में भर्ती होने के किसी भी इमरजेंसी खर्च को कवर करता है
- मेडिकल बिल: इसके अंदर मेडिकल एक्सपेंस भी शामिल होता है.
- सामान का खो जाना: यात्रा के दौरान सामान के खो जाने की स्थिति में कवर
- पढ़ाई में रुकावट: पढ़ाई में किसी रुकावट के कारण नुकसान
- पासपोर्ट: पासपोर्ट खोने को भी यह बीमा कवर करता है. अगर यदि किसी छात्र का पासपोर्ट खो जाता है, तो यात्रा बीमा दुर्घटना से बचने और आपातकालीन स्थिति का ख्याल रखने के लिए एक अस्थायी पासपोर्ट प्रदान करेगा.
एक छात्र के लिए ट्रेवल इंश्योरेंस कॉस्ट क्या होगी?
स्टूडेंट ट्रेवल बीमा, स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा बीमा (International Travel Insurance) का एक अनूठा संयोजन है. यह विशेष रूप से विदेश में पढ़ने वाले छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है. 16-35 वर्ष की आयु के भारतीय जो विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, छात्र यात्रा बीमा के लिए पात्र हैं. यात्रा बीमा की अवधि 1 से 3 वर्ष तक होती है. ट्रेवल बीमा की लागत यूएस और कनाडा के लिए न्यूनतम 1, 50, 00,000 रुपये की कवर और यूके और अन्य देशों के लिए 37,00,000 से 1,50,00,000 रुपये तक होती है.
Pathaan Box Office Collection: पठान की दुनियाभर में कलेक्शन 900 करोड़ पार, जल्द टूट सकता है बाहुबली-2 का रिकॉर्ड, इस वीकेंड होगी यह चुनौती
क्या बीमा कॉस्ट अलग देश में अलग-अलग होती है?
स्टूडेंट ट्रेवल इंश्योरेंस दुनिया के हर देश को कवर करता है लेकिन यह अलग-अलग देशों में अलग-अलग होता है. वे सेवाओं की पहुंच और उपलब्धता के अनुसार भिन्न होते हैं. उदाहरण के लिए, दुनिया भर के विभिन्न देशों की तुलना में अमेरिका में मेडिकल एड अधिक है और इसलिए यात्रा बीमा पॉलिसी के लिए कवरेज और प्रीमियम अन्य देशों की तुलना में अधिक होगा.
Written By: Rakesh Goyal