/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/TygDK8R3hEYqShgposGD.jpg)
SSY: सुकन्या समृद्धि अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज 7.6 फीसदी सालाना है
Sukanya Samriddhi Account Calculator: बच्चों की पढ़ाई लिखाई हो, शादी हो या फाइनेंशियल सपोर्ट, इन बातों की चिंता हर माता पिता को रहती है. साधारण आय वर्ग वाले परिवार के महेश ऐसे ही पिता हैं, जो अपनी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए परेशान हैं. वह गाढ़ी कमाई से बचे धन को ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं, जहां पैसे डूबने का जोखिम न हो और लंबी अवधि में अच्छा खासा फंड तैयार हो सके. उन्होंने एक बार एफडी या आरडी जैसे विकल्पों पर ध्यान दिया, लेकिन रिटर्न का कैलुकेशन देखकर निराश हुए. किसी ने उन्हें सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की जानकारी दी, जिस पर मिलने वाला ब्याज स्माल सेविंग्स में सबसे ज्यादा है. वहीं इस पर 3 गुने रिटर्न की गारंटी है.
SSY में कितना मिल रहा है ब्याज
सुकन्या समृद्धि अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज 7.6 फीसदी सालाना है, जो अन्य स्माल सेविंग्स एफडी (FD), आरडी (RD), एनएससी (NSC) और पीपीएफ (PPF) के मुकाबले ज्यादा है. योजना में हर साल कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. निवेश का विकल्प मंथली बेसिस पर भी हो सकता है. पोस्ट ऑफिस की स्कीम होने के चलते यहां आपके पैसों पर सुरक्षा की 100 फीसदी गारंटी है.
बच्चों का बेहतर भविष्य है उद्देश्य
सुकन्या समृद्धि योजना लंबी अवधि को बढ़ावा देती है, क्योंकि इसकी मैच्योरिटी 21 साल की है. यानी अगर आप 3 साल की बेटी के लिए अकाउंट खोलते हैं तो यह 24 साल में मैच्योर होगा. बेटी 1 साल की है तो स्कीम 22 साल में मैच्योर होगी. इसकी सबसे खास बात यह है कि आपको शुरुआती 15 साल ही निवेश करना होता है. बचे 6 साल में आपकी जमा पर स्कीम के तहत तय ब्याज मिलता रहता है. इसमें कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है.
SSY: रिटर्न करें कैलकुलेट
SSY पर ब्याज: 7.6 फीसदी सालाना
अधिकतम निवेश: 1.50 लाख रुपये सालाना
15 साल में निवेश: 22,50,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 63,65,155 रुपये
ब्याज का फायदा: 41,15,155 रुपये
टैक्स पर मिलेगा 3 तरह से लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है. इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. पहला इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री है.
मैच्योरिटी के पहले निकाल सकते हैं पैसा
बेटी की उम्र 18 साल होने पर उसकी शादी के लिए मैच्योरिटी के पहले 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है. इसके अलावा अकाउंट शुरू होने के 5 साल बाद कुछ परिस्थितियों में मैच्योरिटी के पहले पैसा निकाला जा सकता है. जैसे खाताधारक की अचानक मृत्यु होने, अभिभावक की मौत होने, खाताधारक को गंभीर बीमारी होने या अकाउंट जारी रखने में असमर्थ होने पर.