/financial-express-hindi/media/post_banners/lrUtLgyv6BONZpvKmFzJ.jpg)
निवेशकों का एक बड़ा वर्ग है, जो वापस सेफ इन्वेस्टमेंट के विकल्पों की तलाश में हैं.
Post Office SSY Calculator: जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते कैपिटल मार्केट की हालत कुछ ठीक नहीं है. हालांकि बाजार में रिकवरी जरूर है, लेकिन अनिश्चितता से इनकार नहीं किया जा सकता है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते जिस तरह के हालात बन रहे हैं, बहुत से लोग कैपिटल मार्केट में निवेश को लेकर डरे हैं. ऐसे में निवेशकों का एक बड़ा वर्ग है, जो वापस सेफ इन्वेस्टमेंट के विकल्पों की तलाश में हैं. जहां भले ही रिटर्न इक्विटी से कम हो, लेकिन उनका पैसा सुरक्षित रहे. ऐसे में कुछ फिक्स्ड रिटर्न योजनाएं हैं, जिन पर वापस ध्यान दिया जा सकता है. हालांकि अगर इनमें भी ज्यादा रिटर्न वाली स्कीम की तलाश है तो पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) या Post Office SSY बेहतर विकल्प है. यहां सालाना 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. भारत सरकार ने यह स्कीम बेटियों के लिए चलाई है.
7.6 फीसदी सालाना ब्याज
केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेहद पॉपुलर स्कीम है. इस स्कीम के जरिए मौजूदा ब्याज दर 7.6 फीसदी सालाना है. पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम में यह सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम है. यह स्कीम 21 साल में मेच्योर होती है. अगर आप बच्ची के पहले साल में ही यह खाता खुलवाएं तो स्कीम ओपन के बाद 15 साल तक ही निवेश करना होता है. यानी पैरेंट्स की ओर से इसमें 14 साल कांट्रीब्यूट करना होता है. बाकी बचे साल के लिए ब्याज जुड़ता रहता है.
मिनिमम और मैक्सिम कितना जमा
सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना न्यूनतम 250 रुपये जमा किया जा सकता है. इससे पहले सालाना मासिक जमा राशि 1000 रुपये थी. योजना के तहत सालाना कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा किया जा सकता है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है.
कितना बना सकते हैं फंड
इस योजना में अधिकतम 1.50 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं. अगर मौजूदा ब्याज दर 7.6 फीसदी सालाना जो मंथली 12500 रुपये होगा. मान लीजिए अगर यह ब्याज दरें बरकरार रहती हैं और 14 साल तक आप हर साल 1.50 लाख रुपये निवेश करते हैं. तो 14 साल में आपकी ओर से योगदान 21 लाख रुपये का होगा. जबकि 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से यह रकम 37,98,225 रुपये हो जाएगी. इसके बाद 7 साल तक इस रकम पर 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिलेगा. 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 63.5 लाख रुपये के करीब होगी.
कैसे खुलेगा यह अकाउंट
अकाउंट खोलने के लिए डाकघर जाकर फॉर्म लेना होगा. इसके लिए बेटी का बर्थ सार्टिफिकेट होना जरूरी है. पैरेंट्स के आईडी प्रूफ की भी जरूरत होगी. जिसमें पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट कोई भी डॉक्यूमेंट्स लगा सकते हैं. पैरेंट्स को एड्रस प्रूफ के लिए भी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होंगे. इसमें भी ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली बिल या फिर राशन कार्ड मान्य है. बैंक या पोस्ट ऑफिस से आपके डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा.