/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/M4kBICoZQhcSGGc1ZwXk.jpg)
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना पर अभी (अक्टूबर से दिसंबर 2023) मिलने वाला ब्याज 8 फीसदी सालाना है.
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana- SSY) केंद्र सरकार की ऐसी स्कीम है, जिसके जरिए आप अपनी बेटी के बेहतर भविष्य का इंतजाम कर सकते हैं. इस स्कीम में एफडी, आरडी या एनएससी की तुलना में न सिर्फ ऊंचा ब्याज मिल रहा है, बल्कि यह लंबी अवधि के लिए निवेश को बढ़ावा देती है, जिससे कई तरह के टारगेट पूरे किए जा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा समर्थित होने के नाते 100 फीसदी सुरक्षित है. इसमें अगर अनुशासित तरीके से निवेश करें तो मैच्योरिटी पर बड़ा फंड जुटाया जा सकता है.
बेटियों की हायर स्टडी हो या उनका शादी विवाह, उसके लिए समय रहते फाइनेंशियल प्लानिंग कर लेना जरूरी है. अगर आज से 21 साल बाद की बात करें तो महंगाई के हिसाब से शादी विवाह या हायर एजुकेशन पर होने वाला खर्च आज की तारीख से कई गुना बढ़ जाएगा. ऐसे में अगर आपने कुछ और फाइनेंशियल प्लानिंग के साथ सुकन्या समृद्धि योजना का भी सपोर्ट लिया तो आपका काम बेहद आसान हो जाएगा. वहीं हायर एजुकेशन से लेकर शादी तक के लिए टेंशन कम हो जाएगा. SSY योजना में एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है, जो पहले 1000 रुपये था. वहीं एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. निवेश का विकल्प मंथली बेसिस पर भी हो सकता है, जो अधिकतम 12500 रुपये होगा.
8 फीसदी सालाना ब्याज, कोई टैक्स भी नहीं
सुकन्या समृद्धि योजना को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में 22 जनवरी 2022 को शुरू किया गया था. इस योजना को बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के तहत शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य बेटियों का बेहतर भविष्य है. इस पर अभी (अक्टूबर से दिसंबर 2023) मिलने वाला ब्याज 8 फीसदी सालाना है. सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है. इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलती है. पहला इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री है.
मैच्योरिटी पीरियड
SSY योजना की मैच्योरिटी 21 साल की है. अगर आप नवजात के लिए SSY अकाउंट खोलते हैं तो यह 21 साल बाद मैच्योर होगा. इस अकाउंट में आपको 15 साल तक निवेश करना होता है. जिसके 6 साल बाद खाता मैच्योर होता है. बचे 6 साल में आपकी जमा पर स्कीम के तहत तय ब्याज मिलता रहता है. इसमें कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. इसी तरह से अगर आपने नवजात बेटी के लिए अकाउंट शुरू किया तो यह 21 साल में मैच्योर हो जाएगा. ध्यान रखने की बात है कि बेटी के 10 साल पूरे होने के पहले यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खोलना होगा. स्कीम के तहत 2 बेटियों के लिए अलग अलग खाता खोल सकते हैं. जुड़वा होने की स्थिति में 2 से अधिक अकाउंट संभव है.
Gilt Funds: गिल्ट फंड एफडी जैसा विकल्प लेकिन रिटर्न ज्यादा, निवेश के लिए क्यों बढ़ रहा है आकर्षण
60 लाख जुटाने के लिए कितना बचाएं
ब्याज दर: 8 फीसदी सालाना
मंथली जमा: 11,250 रुपये
सालाना निवेश: 1,35,000 रुपये
15 साल में निवेश: 20,25,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 60,61,081 रुपये
ब्याज का फायदा: 40,36,081 रुपये
अधिकतम कितना जुटा सकते हैं फंड
ब्याज दर: 8 फीसदी सालाना
अधिकतम निवेश: 1,50,000 लाख रुपये सालाना
मंथली जमा: 12,500 रुपये
15 साल में निवेश: 22,50,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 67,34,534 रुपये
ब्याज का फायदा: 44,84,534 रुपये
(सोर्स- सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर, इंडिया पोस्ट)