scorecardresearch

SSY पर बढ़ गया फायदा: सुकन्‍या समृद्धि योजना में 22.50 लाख के बदले मिलेगा 70 लाख, अब 200% से ज्‍यादा रिटर्न

Sukanya Samriddhi Account: सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर अब 8 फीसदी सालाना हो गया है. खास बात यह है कि योजना की मेच्योरिटी तो 21 साल है, लेकिन इसमें पैरेंट्स को 14 साल ही निवेश करना होता है.

Sukanya Samriddhi Account: सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर अब 8 फीसदी सालाना हो गया है. खास बात यह है कि योजना की मेच्योरिटी तो 21 साल है, लेकिन इसमें पैरेंट्स को 14 साल ही निवेश करना होता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SSY Calculator 2023

SSY: सरकार की पॉपुलर स्‍कीम सुकन्या समृद्धि योजना अब पहले से ज्‍यादा आकर्षक हो गई है.

Sukanya Samriddhi Yojana New Calculator: बच्चों खासतौर से बेटियों के नाम पर सरकार की पॉपुलर स्‍कीम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) अब पहले से ज्‍यादा आकर्षक हो गई है. 1 अप्रैल 2023 के बाद से अगर आप यह अकाउंट खोलते हैं तो पहले की तुलना में 40 अंक या 0.40 फीसदी ब्‍याज ज्‍यादा मिलेगा. केंद्र सरकार ने स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम की समीक्षा के बाद अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए कुछ सरकारी बचत स्‍कीम की ब्‍याज दरों में इजाफा किया है. SSY पर मिलने वाला ब्‍याज दर अब 7.6 फीसदी सालाना की जगह 8 फीसदी सालाना हो गई है. यानी इसमें मैच्‍योरिटी पर 3 गुना से ज्‍यादा यानी 200 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न की गारंटी है.

पोस्‍ट ऑफिस की SCSS, POMIS स्‍कीम में 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव, हर साल 6 लाख रुपये मिलेगा ब्‍याज, यानी फायदा डबल

Advertisment

सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर अब 8 फीसदी सालाना हो गया है. खास बात यह है कि योजना की मेच्योरिटी तो 21 साल है, लेकिन इसमें पैरेंट्स को 14 साल ही निवेश करना होता है. बाकी बचे साल के लिए ब्याज जुड़ता रहता है. इस स्‍कीम में अधिकतम 1,50,000 रुपये सालाना जमा कर सकते हैं. निवेश का विकल्प मंथली बेसिस पर भी हो सकता है. योजना में हर साल कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है. मौजूदा ब्याज दरों पर इस स्कीम के जरिए अधिकतम 69.80 लाख रुपये तक की रकम जुटाई जा सकती है. निवेश का विकल्प मंथली बेसिस पर भी हो सकता है. योजना में हर साल कम से कम 250 रुपये पोस्ट ऑफिस की स्कीम होने के चलते यहां आपके पैसों पर सुरक्षा की 100 फीसदी गारंटी है.

SSY: मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे करीब 70 लाख

SSY पर ब्याज: 8 फीसदी सालाना
अधिकतम निवेश: 1.50 लाख रुपये सालाना
15 साल में निवेश: 22,50,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 69,80,100 रुपये
ब्‍याज का फायदा: 47,30,100 रुपये

PF के साथ ही EPS में भी हर महीने जमा होते हैं पैसे, 20-25-30 साल की प्राइवेट जॉब पर कितनी मिलेगी पेंशन?

अकाउंट खोलने के लिए क्या करें

  • सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के लिए डाकघर जाकर फॉर्म लेना होगा.
  • इसके लिए बेटी का बर्थ सार्टिफिकेट होना जरूरी है. बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए.
  • पैरेंट्स के आईडी प्रूफ की भी जरूरत होगी. जिसमें पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट कोई भी डॉक्यूमेंट्स लगा सकते हैं.
  • अभिभावकों को एड्रस प्रूफ के लिए भी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होंगे. इसमें भी ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली बिल या फिर राशन कार्ड मान्य है.
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस से आपके डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा.
  • अकाउंट खुलने के बाद अकाउंट होल्डर को पासबुक भी दी जाती है.
  • 2 से अधिक बच्ची का खाता खुलवाना है तो बर्थ सर्टिफिकेट के साथ-साथ एक हलफनामा देना भी जरूरी होगा.

टैक्‍स पर मिलेगा 3 तरह से लाभ

सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है. इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. पहला इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्‍स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्‍स फ्री है.

मैच्‍योरिटी के पहले निकाल सकते हैं पैसा

बेटी की उम्र 18 साल होने पर उसकी शादी के लिए मैच्‍योरिटी के पहले 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है. इसके अलावा अकाउंट शुरू होने के 5 साल बाद कुछ परिस्थितियों में मैच्‍योरिटी के पहले पैसा निकाला जा सकता है. जैसे खाताधारक की अचानक मृत्यु होने, अभिभावक की मौत होने, खाताधारक को गंभीर बीमारी होने या अकाउंट जारी रखने में असमर्थ होने पर.

SSY: सुकन्या समृद्धि स्कीम में कब कब कितना ब्याज

1 अप्रैल, 2014: 9.1%
1 अप्रैल, 2015: 9.2%
1 अप्रैल, 2016 -30 जून, 2016: 8.6%
1 जुलाई, 2016 -30 सितंबर, 2016: 8.6%
1 अक्टूबर, 2016-31 दिसंबर, 2016 : 8.5%
1 जुलाई, 2017-31 दिसंबर, 2017 : 8.3%
1 जनवरी, 2018- 31 मार्च, 2018 : 8.1%
1 अप्रैल, 2018- 30 जून, 2018 : 8.1%
1 जुलाई, 2018- 30 सितंबर, 2018 : 8.1%
1 अक्टूबर, 2018- 31 दिसंबर, 2018 : 8.5%
1 जनवरी, 2019- 31 मार्च, 2019 : 8.5%
1 जनवरी, 2020 -31 मार्च, 2020 : 8.4%
1 अप्रैल, 2020-30 जून, 2020: 7.6%
1 जनवरी, 2023 -31 मार्च, 2023: 7.6%
1 अप्रैल 2023-30 जून 2023: 8%

Ssy Account Post Office Savings Small Savings Scheme Sukanya Samriddhi Yojana