scorecardresearch

Post Office: सुकन्‍या समृद्धि योजना में निवेश की गई रकम का डबल मिलेगा ब्याज, टोटल रिटर्न 200%, ये है SSY कैलकुलेटर

SSY Interest Rate: सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है. इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है.

SSY Interest Rate: सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है. इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
SSY Return

SSY Calculator: सुकन्या समृद्धि योजना में आपको निवेश की गई कुल रकम का 3 गुना मैच्योरिटी पर मिलेगा. (Reuters)

Small Savings Scheme- Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में अगर आप निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपकी रकम 3 गुनी हो जाएगी. वहीं इसमें आपको मिलने वाला ब्याज ही कुल निवेश का डबल होगा. पोस्ट आफिस की इस सरकारी स्कीम में 1 अप्रैल से ब्याज दर बढ़ाकर 8 फीसदी सालाना कर दी गई है. यानी अब बच्चों खासतौर से बेटियों के नाम पर ये पॉपुलर सरकारी स्‍कीम (SSY) अब पहले से ज्‍यादा आकर्षक हो गई है. खास बात यह है कि योजना की मेच्योरिटी तो 21 साल है, लेकिन इसमें पैरेंट्स को 15 साल ही निवेश करना होता है. बाकी बचे साल के लिए ब्याज जुड़ता रहता है. इस स्‍कीम में अधिकतम 1,50,000 रुपये सालाना जमा कर सकते हैं. वहीं 250 रुपये से अकाउंट खोल सकते हैं.

SSY कैलकुलेटर

हमने यहां हर साल 1 लाख रुपये निवेश पर कैलकुलेशन किया है.

SSY पर ब्याज: 8 फीसदी सालाना
सालाना निवेश: 1 लाख रुपये
15 साल में निवेश: 15,00,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 44,89,690 रुपये
ब्‍याज का फायदा: 29,89,690 रुपये

Advertisment

यहां साफ है कि आका कुल निवेश 15 लाख है, लेकिन मैच्योरिटी पर आपको 44,89,690 रुपये मिलेगा जो निवेश का 3 गुना है. वहीं इस पर आपको 29,89,690 रुपये ब्याज मिलेगा जो निवेया की तुलना में करीब डबल है.

Debt Fund: रातों रात मैच्योर होते हैं ओवरनाइट फंड, कैसे काम करती है ये स्कीम, कितना मिल रहा है रिटर्न

टैक्‍स के मामले में भी बेस्ट है स्कीम

सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है. इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. पहला इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्‍स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्‍स फ्री है.

मैच्‍योरिटी के पहले निकाल सकते हैं पैसा

बेटी की उम्र 18 साल होने पर उसकी शादी के लिए मैच्‍योरिटी के पहले 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है. इसके अलावा अकाउंट शुरू होने के 5 साल बाद कुछ परिस्थितियों में मैच्‍योरिटी के पहले पैसा निकाला जा सकता है. जैसे खाताधारक की अचानक मृत्यु होने, अभिभावक की मौत होने, खाताधारक को गंभीर बीमारी होने या अकाउंट जारी रखने में असमर्थ होने पर.

PM Kisan Installment: 14वीं किस्‍त का है इंतजार, नोट कर लें 28 जुलाई की खास तारीख, पीएम मोदी करने वाले हैं बड़ा एलान

SSY: सुकन्या समृद्धि स्कीम में कब कब कितना ब्याज

1 अप्रैल, 2014: 9.1%
1 अप्रैल, 2015: 9.2%
1 अप्रैल, 2016 -30 जून, 2016: 8.6%
1 जुलाई, 2016 -30 सितंबर, 2016: 8.6%
1 अक्टूबर, 2016-31 दिसंबर, 2016 : 8.5%
1 जुलाई, 2017-31 दिसंबर, 2017 : 8.3%
1 जनवरी, 2018- 31 मार्च, 2018 : 8.1%
1 अप्रैल, 2018- 30 जून, 2018 : 8.1%
1 जुलाई, 2018- 30 सितंबर, 2018 : 8.1%
1 अक्टूबर, 2018- 31 दिसंबर, 2018 : 8.5%
1 जनवरी, 2019- 31 मार्च, 2019 : 8.5%
1 जनवरी, 2020 -31 मार्च, 2020 : 8.4%
1 अप्रैल, 2020-30 जून, 2020: 7.6%
1 जनवरी, 2023 -31 मार्च, 2023: 7.6%
1 अप्रैल 2023 से अबतक: 8%

Post Office Savings Small Savings Scheme Sukanya Samriddhi Yojana