scorecardresearch

SSY: डाकघर की इस स्कीम में सबसे ज्यादा ब्याज, बेटियों के नाम खुलता है अकाउंट

SSY: डाक घर की इस स्कीम पर ब्याज फिक्स्ड डिपॉजि​ट (FD), राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC), मंथली इनकम स्कीम (MIS), किसान विकास पत्र (KVP) या रेकरिंग डिपॉजिट (RD) जैसी योजनाओं से ज्यादा है.

SSY: डाक घर की इस स्कीम पर ब्याज फिक्स्ड डिपॉजि​ट (FD), राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC), मंथली इनकम स्कीम (MIS), किसान विकास पत्र (KVP) या रेकरिंग डिपॉजिट (RD) जैसी योजनाओं से ज्यादा है.

author-image
एडिट
New Update
Sukanya Samriddhi Yojana SSY post office scheme with highest interest and return know tenure and all details

SSY ‘EEE’ कैटेगरी की एक टैक्स सेविंग स्कीम भी है.

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY): स्मॉल सेविंग्स स्कीम की बात करें तो डाकघर की खास स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना अभी रिटर्न देने में अव्वल है. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर सालाना 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है, जो फिक्स्ड डिपॉजि​ट (FD), राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC), मंथली इनकम स्कीम (MIS), किसान विकास पत्र (KVP) या रेकरिंग डिपॉजिट (RD) जैसी योजनाओं से ज्यादा है. इस स्‍कीम के तहत अपनी बच्‍ची के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं. SSY में माता-पिता 10 साल तक की आयु की बच्ची के नाम पर खाता खोल सकते हैं.

न्यूनतम कितना जमा

स्कीम के तहत, एक बच्ची के नाम पर एक ही खाता खुलेगा. SSY अकाउंट को न्यूनतम 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं. इसमें एक वित्त वर्ष में न्यूनतम जमा 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तय की गई है. सुकन्या समृद्धि स्कीम में अधिकतम 15 साल तक निवेश किया जा सकता है.

Advertisment

सुकन्या समृद्धि अकाउंट को लड़की के 21 साल का होने के बाद ही बंद किया जा सकता है. हालांकि, बच्‍ची के 18 साल की होने पर उसकी शादी होने पर नॉर्मल प्रीमैच्‍योर क्‍लोजर की अनुमति है. 18 साल की उम्र के बाद बच्‍ची SSY अकाउंट से आंशिक तौर पर कैश निकासी कर सकती है. निकासी की सीमा पिछला वित्त वर्ष खत्‍म होने पर अकाउंट में मौजूद बैलेंस का 50 फीसदी तक है.

PPF: अकाउंट के मैच्योर होने पर क्या करें? आपके पास हैं ये तीन ऑप्शन

टैक्स छूट का लाभ

SSY में जमा की जाने वाली रकम पर सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. इसके अलावा जमा रकम पर आने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर मिलने वाला पैसा भी टैक्स फ्री है. इस तरह SSY ‘EEE’ कैटेगरी की टैक्स सेविंग स्कीम है.

अगर आप किसी साल सुकन्या समृद्धि योजना खाते में न्यूनतम राशि जमा करना भूल जाते हैं तो आपका खाता बंद हो जाएगा. लेकिन 50 रुपये की पेनल्टी फीस के साथ यह खाता दोबारा चालू किया जा सकता है. 50 रुपये पेनल्टी फीस के साथ खाताधारक को वह राशि जिससे उसने खाता खुलवाया है, जमा करनी पड़ेगी.

Small Savings Scheme India Post