scorecardresearch

SSY: सुकन्या समृद्धि योजना में 1.6% घट चुका है ब्‍याज, लेकिन रिटर्न और टैक्‍स बेनेफिट के लिए अव्‍वल स्‍कीम

Sukanya Samriddhi Yojana: जबसे यह योजना शुरू हुई, तबसे अबतक इसमें मिलने वाला ब्‍याज अपने उच्‍च स्‍तर से 1.6 फीसदी घट चुका है.

Sukanya Samriddhi Yojana: जबसे यह योजना शुरू हुई, तबसे अबतक इसमें मिलने वाला ब्‍याज अपने उच्‍च स्‍तर से 1.6 फीसदी घट चुका है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Direct benefit transfers, budget

SSY: आपके निवेश का लक्ष्‍य लंबी अवधि का है तो सुकन्या समृद्धि योजना बेहद पॉपुलर विकल्प है.

Sukanya Samriddhi Yojana, SSY Calculator: अगर आपके निवेश का लक्ष्‍य लंबी अवधि का है तो सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक बेहद पॉपुलर विकल्प है. 21 साल मेच्योरिटी पीरियड होने के चलते यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देती है. हालांकि जबसे यह योजना शुरू हुई, तबसे लेकर अबतक इसमें मिलने वाला ब्‍याज अपने उच्‍च स्‍तर से 1.6 फीसदी घट चुका है. फिर भी यह स्‍माल सेविंग्‍स में सबसे ज्‍यादा आकर्षक स्‍कीम में शामिल है. इसके पीछे मुख्‍य वजह इसके कुछ खास फीचर्स हैं. सुकन्या समृद्धि योजना में किए जाने वाले निवेश पर टैक्स छूट के साथ इससे मिलने वाला रिटर्न भी टैक्स फ्री होता है. वहीं इसमें 15 साल ही निवेश करना होता है, जबकि बचे साल पर सरकार ब्‍याज देती है.

बैंक एफडी या डेट फंड: फिर बढ़ने वाली हैं ब्‍याज दरें; बेहतर रिटर्न, टैक्‍स बेनेफिट और सेफ्टी के लिए कहां लगाएं पैसा

SSY: सुकन्या समृद्धि स्कीम में कब कितना ब्याज

Advertisment

1 अप्रैल, 2014: 9.1%
1 अप्रैल, 2015: 9.2%
1 अप्रैल, 2016 -30 जून, 2016: 8.6%
1 जुलाई, 2016 -30 सितंबर, 2016: 8.6%
1 अक्टूबर, 2016-31 दिसंबर, 2016 : 8.5%
1 जुलाई, 2017-31 दिसंबर, 2017 : 8.3%
1 जनवरी, 2018- 31 मार्च, 2018 : 8.1%
1 अप्रैल, 2018 - 30 जून, 2018 : 8.1%
1 जुलाई, 2018 - 30 सितंबर, 2018 : 8.1%
1 अक्टूबर, 2018 - 31 दिसंबर, 2018 : 8.5%
1 जनवरी, 2019 - 31 मार्च, 2019 : 8.5%
1 जनवरी, 2020 - 31 मार्च, 2020 : 8.4%
1 अप्रैल, 2020 से 30 जून, 2020: 7.6%
1 जनवरी, 2023 -31 मार्च, 2023: 7.6%

सुकन्या समृद्धि योजना में 1 अप्रैल, 2014 को 9.1 फीसदी ब्‍याज था, जो 1 अप्रैल, 2015 में बढ़कर 9.2 फीसदी हो गया. उसके बाद से इसमें कमी आई और यह 1 जनवरी, 2018- 31 मार्च, 2018 तिमाही के लिए 8.1 फीसदी कर दिया गया. हालांकि 1 अक्टूबर, 2018 - 31 दिसंबर, 2018 के लिए इसे बढ़ाकर सरकार ने 8.5 फीसदी कर दिया. 1 जनवरी 2020 - 31 मार्च 2020 के लिए यह 8.4 फीसदी हो गया. जबकि 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 तिमाही के लिए यह घटकर 7.6 फीसदी हो गया. तबसे अबतक इस पर 7.6 फीसदी की दर से ब्‍याज मिल रहा है.

Investment 2023: SCSS में 5 लाख के निवेश पर 2.35 लाख मिलेगा रिटर्न, NSC, FD, RD पर कितना बढ़ गया फायदा

पूरी तरह से टैक्‍स फ्री स्कीम

सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है. इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. पहला इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट मिलती है. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्‍स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्‍स फ्री है.

हाई रिटर्न देने वाली स्कीम

सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 फीसदी सालाना है. SSY में PPF, एफडी, एनएससी, आरडी, मंथली इनकम स्कीम या टाइम डिपॉजिट की तुलना में बेहतर ब्याज मिल रहा है. खास बात यह है कि योजना की मेच्योरिटी तो 21 साल है, लेकिन इसमें पैरेंट्स को 15 साल ही निवेश करना होता है. बाकी बचे साल के लिए ब्याज जुड़ता रहता है. इस योजना में आपकी ओर से जितना निवेश होगा, मेच्योरिटी पर रिटर्न 3 गुना मिलेगा. मौजूदा ब्याज दरों पर इस स्कीम के जरिए अधिकतम 1.50 लाख सालाना जमा पर मैच्‍योरिटी वैल्‍यू 64 लाख रुपये हासिल की जा सकती है.

SSY: कैलकुलेशन

निवेश शुरू करने का साल: 2023
ब्याज दर: 7.6 फीसदी सालाना
अधिकतम निवेश: 1.50 लाख रुपये सालाना
15 साल में निवेश: 22,50,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 63,65,155 रुपये होगी.
मैच्योरिटी का साल: 2044
यहां साफ है कि 22.50 लाख का निवेश आपको करीब 64 लाख रुपये दिलाएगा.

Ssy Account Sukanya Samriddhi Yojana