/financial-express-hindi/media/post_banners/s825pbesSSVgURGJhgDb.jpg)
टाटा एआईए लाईफ इंश्योरेंस के साथ साझेदारी के जरिए सिटी यूनियन बैंक ग्राहकों को लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी सभी सर्विसेज उपलब्ध कराई जाएंगी. (Image- Pixabay)
अगर आपका सिटी यूनियन बैंक में खाता है तो आपको लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी सर्विसेज आसानी से मिल सकेंगी. दिग्गज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी टाटा एआईए लाइफ इंश्योंरेस ने City Union Bank (CUB) के साथ एक रणनीतिक गठबंधन का आज 9 जुलाई को एलान किया है. इस साझेदारी के जरिए बैंक ग्राहकों को लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी सभी सर्विसेज उपलब्ध कराई जाएंगी. इस साझेदारी का एक और उद्देश्य अपने ग्राहकों को मोबाइल पर आसानी से सर्विसेज उपलब्ध कराना भी है.
बैंक और इंश्योरेंस कंपनी दोनों को ये फायदे
इस साझेदारी से सिटी यूनियन बैंक के नए और पुराने सभी ग्राहकों को टाटा एआईए लाइफ के टर्म इंश्योरेंस, गारंटीड व मार्केट से जुड़ी स्कीम्स, रिटायरमेंट, इंवेस्टमेंट व सेविंग्स और रिटायरमेंट इत्यादि से जुड़ी सर्विसेज के फायदे मिलेंगे. वहीं दूसरी तरफ टाटा एआईए लाइफ को बैंक की 700 से ज़्यादा शाखाओं के ज़रिए अपने कारोबार का विस्तार करने और देश में अधिक से अधिक लोगों को लाइफ इंश्योरेंस फैसिलिटीज उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.
Price Hike Alert: टाटा मोटर्स की कारें खरीदना आज से महंगा, चेक करें कितनी बढ़ी हैं कीमतें
टाटा और सिटी बैंक 100 साल से हैं कारोबारी जगत में
सिटी यूनियन बैंक 1904 से बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. इसका मुख्यालय तमिलनाडु के तंजावुर जिले के कुंभकोणम में है जिसे मंदिरों का शहर भी कहते हैं. 31 मार्च 2022 के आंकड़ों के अनुसार 47690 करोड़ रुपयों के डिपॉजिट्स और 41156 करोड़ रुपए के एडवांसेज के साथ बैंक का कुल कारोबार 88846 करोड़ रुपए रहा. सिटी यूनियन बैंक के देश भर में 1732 एटीएम और 727 ब्रांचेज हैं. वहीं दूसरी तरफ 150 से अधिक साल पुरानी टाटा की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी टाटा एआईए लाइफ टाटा संस और एआईए ग्रुप की ज्वाइंट वेंचर है. वित्त वर्ष 2021-22 में टाटा एआईए लाइफ इश्योरेंस की कुल प्रीमियम इनकम सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 14,445 करोड़ रुपये की रही.