/financial-express-hindi/media/post_banners/BV1q7WGmCXB9uBObMq6O.jpg)
भारत के प्रमुख जीवन बीमाकर्ताओं में से एक टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस (Tata AIA Life Insurance) ने स्मार्ट वैल्यू इनकम प्लान लॉन्च किया है.
Tata AIA Life Insurance: भारत के प्रमुख जीवन बीमाकर्ताओं में से एक टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस (Tata AIA Life Insurance) ने स्मार्ट वैल्यू इनकम प्लान लॉन्च किया है, जो कि एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग लाइफ इंश्योरेंस सेविंग प्लान है. इस प्लान में कस्टमर्स को रेगुलर इनकम समेत कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए गए हैं. इस प्लान को 1 से 65 वर्ष की आयु का कोई भी शख्स खरीद सकता है. आइए जानते हैं कि इस प्लान में क्या खास है.
प्लान की खासियत
- पहले महीने से कैश बोनस: कंज्यूमर्स पॉलिसी खरीद के पहले महीने से ही कैश बोनस प्राप्त सकते हैं और आगे बोनस जारी रख सकते हैं. भले ही आप किसी वजह से प्रीमियम का भुगतान न कर पाएं फिर भी आपको कैश बोनस मिलता रहेगा.
- प्रीमियम ऑफसेट फीचर: एक पॉलिसीधारक जिसने रेगुलर प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन चुना है, वह कैश बोनस के अगेंस्ट देय प्रीमियम को एडजस्ट कर सकता है, बशर्ते कि बोनस पेमेंट की फ्रीक्वेंसी और टाइमिंग प्रीमियम भुगतान से मेल खाता हो.
- इन-बिल्ट सब-वॉलेट: यह उपभोक्ताओं को कैश बोनस प्राप्त करने की अनुमति देता है और इसमें जरूरत के अनुसार बोनस अमाउंट को निकाला जा सकता है. सब वॉलेट के अमाउंट में आगे डेली लॉयल्टी एडीशन के रूप में रिटर्न मिलता रहेगा, जिसका इस्तेमाल आगामी प्रीमियम भुगतानों को ऑफसेट करने के लिए भी किया जा सकता है.
- लाइफ प्रोटेक्ट फीचर: टाटा एआईए स्मार्ट वैल्यू इनकम प्लान भी लाइफ प्रोटेक्ट फीचर के साथ आता है. इसके तहत पॉलिसीधारक को लाइफ कवर के का फायदा मिलता रहेगा, भले ही आपने वित्तीय संकट के चलते प्रीमियम का भुगतान ना किया हो.
- SME मालिकों और महिला एंटरप्रेन्योर के लिए खास बेनिफिट: इस पॉलिसी के तहत SME मालिकों और महिला एंटरप्रेन्योर के लिए खास बेनिफिट ऑफर किया गया है. पॉलिसी के तहत, स्मॉल और मीडियम बिजनेस को लोन में प्रेफरेंशियल रेट का एडिशनल बेनिफिट दिया गया है. महिला एंटरप्रेन्योर को पॉलिसी लोन इंटरेस्ट रेट पर 1% का अतिरिक्त स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा.
उदाहरण के लिए एक 35 वर्षीय पुरुष को लेते हैं जो कि स्मोकिंग नहीं करता है. मान लीजिए कि वह 10 साल की प्रीमियम भुगतान अवधि और 40 साल की पॉलिसी अवधि का विकल्प चुनता है. पॉलिसी अवधि के दौरान 12,00,000 रुपये के लाइफ कवर के अलावा उस व्यक्ति को ये बेनिफिट मिलेंगे:
/financial-express-hindi/media/post_attachments/BOQcTxazWS8Cm0ou3rYw.jpg)
(Article: Sunil Dhawan, Source: TATA AIA Life Insurance)